Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: पंजाब में अभी नहीं दिख रहे बारिश के आसार, दिन में बढ़ा तापमान; पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तीन सितंबर तक पंजाब में मौसम साफ रहेगा। पिछले 24 घंटों में पंजाब में किसी भी जिले में वर्षा नहीं हुई। समराला और उसके आसपास के क्षेत्र में तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। होशियारपुर में 35.2 डिग्री फरीदकोट में 35.0 डिग्री बठिंडा में 34.0 डिग्री पटियाला 34.3 डिग्री और अमृतसर 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    Hero Image
    पंजाब में अभी नहीं दिख रहे बारिश के आसार, दिन में बढ़ा तापमान

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में बुधवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा। दिन के तापमान में इजाफा हुआ। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तीन सितंबर तक पंजाब में मौसम साफ रहेगा। पिछले 24 घंटों में पंजाब में किसी भी जिले में वर्षा नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को लुधियाना के बाहरी इलाकों में दिन का तापमान सबसे ज्यादा रहा। समराला और उसके आसपास के क्षेत्र में तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। होशियारपुर में 35.2 डिग्री, फरीदकोट में 35.0 डिग्री, बठिंडा में 34.0 डिग्री, पटियाला 34.3 डिग्री और अमृतसर 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    होशियारपुर में रात का तापमान भी सबसे कम 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अमृतसर 22.5 डिग्री, लुधियाना 23.2 डिग्री, पटियाला 22.4 डिग्री, पठानकोट 21.4 डिग्री, बठिंडा 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली लोगों को राहत; राज्य भर में छाए बादल, कहीं हुई बारिश