लुधियाना में 4.75 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर पार्क, दस महीने में होगा तैयार Ludhiana News
पहले फेज में ग्रीन बेल्ट साइकिल ट्रैक खेलने का स्थान पैदल रास्ता बैठने का क्षेत्र व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। दूसरे फेज में पक्खोवाल रोड से दुगरी तक व ...और पढ़ें

लुधियाना, जेएनएन। पक्खोवाल रोड से नगर निगम जोन डी की बिल्डिंग तक नहर के किनारे शानदार वाटर पार्क बनाया जा रहा है। यह वाटर पार्क अगले दस महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सिधवां नहर वाटर फ्रंट प्रोजेक्ट के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। इस प्रोजेक्ट पर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद लुधियानवियों को शानदार वाटर फ्रंट मिल जाएगा।
पार्षद ममता आशु ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत वाटर फ्रंट में लोगों को घूमने के लिए अलग से प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं पार्क में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस पार्क के निर्माण पर कुल 4.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी लंबाई 1100 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई 22 मीटर रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत बनवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले फेज में ग्रीन बेल्ट, साइकिल ट्रैक, खेलने का स्थान, पैदल रास्ता, बैठने का क्षेत्र व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। दूसरे फेज में पक्खोवाल रोड से दुगरी तक वाटर फ्रंट तैयार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रोशनी के लिए सोलर लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा और बरसात का पानी बचाने के लिए वाटर रीचार्ज सिस्टम भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लैय्यर वैली के साथ-साथ स्टील की रेलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से काम शुरू कर दिया जाएगा। वाटर पार्क बनने से शहर की खूबसूरती को और चार चांद लग जाएंगे।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।