हलका उत्तरी में चला वोटर जागरूकता अभियान
भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश के तहत हलका उत्तरी में वोटर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप गुरनाम नगर स्थित ज्योति माडल सीनियर सेकेंडरी कैंप में लगाया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश के तहत हलका उत्तरी में वोटर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप गुरनाम नगर स्थित ज्योति माडल सीनियर सेकेंडरी कैंप में लगाया गया। इसमें लोगों को ईवीएम और वीवी पैट के साथ वोट डालने के बारे में जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधि के दौरान इस कैंप मं वोटरों एवं विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को ईवीएम एवं वीवी पैट के जरिए वोट डालने की सुविधा की बारीकियों से अपडेट किया गया।
इस अभियान का मकसद नए वोटरों, वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर कुलदीप गर्ग, वीना, केशव सैनी, उर्मिल शर्मा, सुनील दत्त, जसवीर, मनप्रीत कौर, आशसा, जसविदर कौर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।