Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virtual Expo : वर्चुअल एक्सपो में ग्राहकों का उत्साह, मशीनों को मेक इन इंडिया ब्रांड की बहार

    Virtual Expo प्रदर्शनी में मशीन टूल ऑटोमेशन टेक्नॉलजी फास्टनर हैंडटूल एग्रीकल्चर मशीनरी एवं इम्प्लीमेंट्स साईकल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटीरियर एक्सटीरियर और बिल्डिंग मटीरियल की कई नामी कम्पनियां भाग ले रही हैं। अब तक पांच हजार से अधिक लोग प्रदर्शनी में विजिट कर चुके है

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Oct 2020 03:09 PM (IST)
    उड़ान मीडिया कम्युनिकेशन की अाेर से वर्चुअल एक्सपो आयोजित। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। Virtual Expo : उड़ान मीडिया कम्युनिकेशन की अाेर से आयोजित वर्चुअल एक्सपो में मल्टी उत्पादों की बिक्री को लेकर 22 अक्टूबर तक ग्लोबल मार्केट से डिमांड पैदा की जा रही है। एक्सपो में भारतीय कम्पनियों को घरेलू बाजार के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनी में मशीन टूल, ऑटोमेशन टेक्नॉलजी, फास्टनर, हैंडटूल, एग्रीकल्चर मशीनरी एवं इम्प्लीमेंट्स, साईकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंटीरियर, एक्सटीरियर और बिल्डिंग मटीरियल की कई नामी कम्पनियां भाग ले रही है। उड़ान मीडिया के एमडी जीएस ढिल्लों ने कहा कि यह कम्पनी की पहली वर्चुअल प्रदर्शनी है, लेकिन उद्यमियों का भारी उत्साह मिल रहा है।

    उन्हाेंने कहा कि अब तक पांच हजार से अधिक लोग प्रदर्शनी में विजिट कर चुके है जबकि कम्पनियों को अच्छी बिजनेस इन्क्वारी जनरेट हो रही है। वर्चुअल प्रदर्शनी में पूर्ण नहीं टेक्नाेलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें डाटा भी तयार किया जा रहा है। जो हर कम्पनी के लिंक पर विजिट करने वालो को शेयर किया जाएगा।

    लाइव डेमो वीडियो कालिंग से 

    प्रदर्शनी में डिजिटल विस्तृत जानकारी के साथ साथ लाइव वीडियो कॉलिंग के जरिये लाइव डेमो दिखाए जा रहे है। इसके साथ ही मशीनों की गुणवंता और इंस्टालेशन से लेकर परफॉर्मेन्स पर चर्चा की जा रही है।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें