विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना सर्वहितकारी सुपर 100 कार्यक्रम
पिछले वर्ष विद्या भारती की पंजाब इकाई की ओर से बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए एक कार्यक्रम सर्वहितकारी सुपर 100 के नाम पर शुरु किया गया था।

संवाद सहयोगी, जगराओं: पिछले वर्ष विद्या भारती की पंजाब इकाई की ओर से बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए एक कार्यक्रम सर्वहितकारी सुपर 100 के नाम पर शुरु किया गया था। जिसमें श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के छठी से दसवीं कक्षा के 63 छात्रों का चयन किया गया है और उनकी परीक्षा 16 मई को होगी। प्रिसिपल नीलू नरूला ने कहा कि पिछले वर्ष बच्चों को कोडिग, रोबोटिक्स, बेस्ट टू वेल्थ आदि के अलावा बुनियादी विषय पढ़ाए गए थे। इस कार्याक्रम में 29 प्रोफेसरों जैसे कि आइआरएस, आइपीएस, पीसीएस, डाक्टरों और मनोवैज्ञानिकों आदि के विशेष पेशावरों से विद्यार्थियों को पढाया था। कार्यक्रम इसरो, डीआरडीओ आदि की पहल से सर्वहितकारी शिक्षा समिति ने इसे बहुत प्रभावी ढंग से लागू किया। इससे बच्चों में अतिरिक्त ज्ञान और प्रतिभा का विकास हुआ है। विद्या भारती का यह कदम अत्यंत प्रशंसनीय है। इस आयोजन का श्रेय विजय नड्डा की गतिशील सोच और विश्व प्रसिद्ध संगठन इसरो और डीआरडीओ तथा वैज्ञानिकों की मेहनत पर जाता है। इस वर्ष पंजाब सुपर 100 का संचालन सर्वहितकारी प्रकाशन सोसायटी द्वारा सर्वहितकारी प्रकाशन सोसाइटीकी ओर स किया जा रहा है जो एक बड़ी उपलब्धि है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।