Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव को कम कर मन को शांत रखता है वीरभद्रासन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2020 05:40 AM (IST)

    जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है लोगों में एक अलग तरह का तनाव पाया जा रहा है।

    तनाव को कम कर मन को शांत रखता है वीरभद्रासन

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है, लोगों में एक अलग तरह का तनाव पाया जा रहा है। मनोवैज्ञानिक के पास ऐसे काफी लोग पहुंच रहे हैं, जो कोरोना की वजह से तनाव से गुजर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए योग मददगार साबित हो सकता है। योग में वीरभद्रासन तनाव को कम करने के लिए और अपने मन को शांत रखने के लिए बहुत ही अच्छी मुद्रा हैं। इस योग मुद्रा को करने से हमारा शरीर एक योद्धा के समान मजबूत हो जाता हैं। यह आसन हमारे निचले हिस्से, बाहों और पैरों को मजबूत और टोन करने के लिए जाना जाता है। यह शरीर को स्थिर करने और संतुलन बनाने में मदद करता है क्योंकि यह सहनशक्ति को बढ़ाता है। इसलिए लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। वीरभद्र आसन करने की विधि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्रासन करने के लिए सबसे पहले एक साफ स्थान पर योगा मैट को बिछाकर मेट के आगे सीधे खड़े हो जाएं। इसके लिए आप ताड़ासन योग मुद्रा में भी खड़े हो सकते हैं। अब अपने दोनों पैरों में नितम्बों जितना फासला लें। दाएं पैर को तीन से चार फीट का फासला लेते हुए पीछे की ओर ले कर जाएं और पैर के पंजे को 45 डिग्री के कोण में घूमा लें। अपने पेल्विक रीजन को दोनों पैरों के मध्य रखें। अब दोनों हाथों को कंधों के समान ले आएं बिल्कुल सीधे। अब बाएं हाथ की तरफ देखें। आसन में बने रहें। 30 सेकंड तक लंबी गहरी सांस लें। धीरे-धीरे वापस आ जाएं। अब इसे बाएं पैर से करें।