Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में Army Recruitment Rally में भारी हंगामा, एंट्री न मिलने पर भड़के आवेदक, लगाया जाम

    By JagranEdited By: Deepika
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 10:52 AM (IST)

    आवेदकों का कहना है कि वह एक महीने से भर्ती रैली की तैयारी कर रहे हैं। अगर पुलिस विभाग ने अपनी मोहर नहीं लगाई तो उनका इसमें उनका क्या कसूर। उन्होंने कहा कि जब तक भर्ती रैली में एंट्री नहीं करवाई जाएगी धरना ऐसे ही जारी रहेगा।

    Hero Image
    आवेदकों ने पटियाला संगरूर रोड जाम कर दिया। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। Army Recruitment Rally: संगरूर रोड स्थित आर्मी द्वारा की जा रही भर्ती रैली में एंट्री ना होने पर आवेदकों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साएं आवेदकों ने पटियाला संगरूर रोड जाम कर दिया। इस दौरान आवेदकों ने धरना लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की व नारेबाजी करनी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी ने मोहर ना लगे होने पर रैली में नहीं करने दी एंट्री

    आवेदकों का आरोप है कि भर्ती रैली के लिए पुलिस विभाग की तरफ से उनकी वेरिफिकेशन की गई थी। वहीं वेरिफिकेशन वाले कार्ड पर पुलिस की तरफ से मोहर नहीं लगाई गई। जब वह सोमवार को भर्ती रैली में पहुंचे तो आर्मी ने मोहर ना लगे होने पर उन्हें रैली में एंट्री नहीं करने दी।

    आवेदकों का कहना है कि वह पिछले करीब एक महीने से भर्ती रैली की तैयारी कर रहे हैं। अगर पुलिस विभाग ने अपनी मोहर नहीं लगाई तो उनका इसमें उनका क्या कसूर है। उन्होंने कहा कि जब तक भर्ती रैली में उनकी एंट्री नहीं करवाई जाएगी तक उनका यहां संगरूर रोड पर धरना जारी रहेगा।

    लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से होना पड़ रहा परेशान

    जानकारी के अनुसार 10:30 बजे तक आवेदकों के पास प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों में से कोई नहीं पहुंचा। इस कारण आवेदकों का संगरूर रोड पर धरना जारी है। वहीं दूसरी तरफ रोड जाम होने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ेंः- Murder In Ludhiana: फैक्ट्री में चोरी करने घुसे बदमाशों ने मालिक के रिश्तेदार व वर्कर पर चलाई गोलियां, एक की मौत

    यह भी पढ़ेंः-दहेज प्रताड़ना में पति और सास नामजद

    जासं, पटियाला: दहेज प्रताड़ना में थाना महिला पुलिस ने आरोपित पति अमृतपाल सिंह और सास हरजिंदरपाल कौर निवासी गुरुद्वारा बेरी साहिब गांव झनेर जिला मलेरकोटला पर केस दर्ज किया है। अमनदीप कौर निवासी गांव दुगाल हाल निवासी कौरजीवाला, थाना पसियाणा ने बताया कि उनकी शादी 23 जनवरी 2017 में आरोपित अमृतपाल सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपित ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner