Ludhiana Crime: मॉडल टाउन में बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, पहले पर्स छीना और फिर... महिला ICU में भर्ती
लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में एक एक्टिवा सवार बदमाश ने पैदल जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश की जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को डीएमसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश पर्स छीनकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

विनोद पुरोहित, लुधियाना। मॉडल टाउन के इलाके में एक्टिवा सवार बदमाश ने पैदल जा रही महिला से पर्स झपटने की कोशिश की। इसी खींचातानी में महिला औंधे मुंह सड़क पर गिर गई और गंभीर घायल हो गई। महिला को डीएमसी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जब मौके से सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पाया कि खींचातानी के बाद बदमाश फरार हो गया और फिर दोबारा घायल महिला के पास आया और उसका पर्स उठाकर ले गया। लोगों को आता देख वह भागते समय गिर भी गया। लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह उठकर एक्टिवा लेकर फरार हो गया।
मॉडल टाउन की रहनेवाली है महिला
घायल हुई महिला की पहचान मॉडल टाउन की रहने वाली अलका के रूप में हुई है। वह मॉडल टाउन मार्केट से सामान खरीद कर घर लौट रही थी
थाना मॉडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह के अनुसार सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है। अब घायल महिला के होश में आते ही उसके बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।