Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Crime: मॉडल टाउन में बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, पहले पर्स छीना और फिर... महिला ICU में भर्ती

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में एक एक्टिवा सवार बदमाश ने पैदल जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश की जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को डीएमसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश पर्स छीनकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मॉडल टाउन इलाके में महिला से पर्स छीनकर बदमाश फरार

    विनोद पुरोहित, लुधियाना। मॉडल टाउन के इलाके में एक्टिवा सवार बदमाश ने पैदल जा रही महिला से पर्स झपटने की कोशिश की। इसी खींचातानी में महिला औंधे मुंह सड़क पर गिर गई और गंभीर घायल हो गई। महिला को डीएमसी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 

    जब मौके से सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पाया कि खींचातानी के बाद बदमाश फरार हो गया और फिर दोबारा घायल महिला के पास आया और उसका पर्स उठाकर ले गया। लोगों को आता देख वह भागते समय गिर भी गया। लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह उठकर एक्टिवा लेकर फरार हो गया।

    मॉडल टाउन की रहनेवाली है महिला 

    घायल हुई महिला की पहचान मॉडल टाउन की रहने वाली अलका के रूप में हुई है। वह मॉडल टाउन मार्केट से सामान खरीद कर घर लौट रही थी

    थाना मॉडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह के अनुसार सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है। अब घायल महिला के होश में आते ही उसके बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।