Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में पेड़ से टकराकर कार के हुए दो टुकड़े, LLB छात्र की मौत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 11:47 AM (IST)

    लुधियाना मे एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे कार दो टु़कड़ों में बंट गई। इससे इसमें सवार एलएलवी छात्र की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में पेड़ से टकराकर कार के हुए दो टुकड़े, LLB छात्र की मौत

    जेएनएन, लुधियाना। शहर में एक दर्दनाक हादसे में एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। शहर के किचलू नगर में पीएयू रोड पर उसकी ओवर स्पीड कार पेड़ से टकराई। तेज रफ्तार होने के कारण स्विफ्ट कार दाे फाड़ होकर पेड़ में फंस गई। युवक शहर के टैगोर नगर का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि तड़के करीब तीन बजे करण अराेड़ा नामक युवक अपनी स्विफ्ट कार में आ रहा था। वह किचलू नगर में पीएयू रोड पर पहुंचा तो उसकी कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार काफी तेज थी और टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार दोफाड़ होकर पेड़ में फंस गई।

    यह भी पढ़ें: होशियारपुर के होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, छापे में कई जोड़े काबू

    टक्‍कर की आवाज इतनी भयंकर थी कि आसपास घरों में सो रहे लोग जाग गए। लोग हादसाग्रस्‍त कार के पास पहुंचे और करण को कार से निकाला। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई अौर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्‍पताल ले गए, लेकिन उसको मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में युवक ने लड़की को पिलाई बीयर और फिर बनाया दुष्कर्म का शिकार

    बताया जाता है कि करण शहर में ही अपने दोस्‍त के यहां से अपने घर जा रहा था। हादसे टैगोर नगर में मातम छा गया। 22 साल का करण अरोडा एलएलबी का छात्र था।