Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लुधियाना में दर्दनाक हादसा...मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल; जर्जर हालत में था घर

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 08:43 AM (IST)

    लुधियाना से लगभग 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर है। बताया जाता है कि पुराना मकान होने के कारण छत गिरी। घटना की सूचना मिलने कोे बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

    Hero Image
    लुधियाना के दरोहा में मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: लुधियाना से लगभग 20 किलोमीटर दूर दोराहा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं, तीन लोग घायल भी हुए हैं।

    जानकारी के मुताबिक , दोराहा में एक मकान की छत गिर गई। छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लोगों की मौत, तीन घायल

    दोराहा के वार्ड 12 में हुए हादसे में 35 वर्षीय नरेष और 12 साल की राधिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि 33 वर्षीय जिप्सी, 10 वर्षीय गोलू और पांच वर्षीय विक्की अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मकान पुराना हो गया था और हालत जर्जर थी, इसी वजह से सुबह के समय मकान की छत गिर गई और दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- Firozpur: जेल में चल रहे नशा तस्‍करी का भंडाफोड़, पुलिस ने किया मह‍िला को गिरफ्तार; जानिए क्‍या है पूरा मामला

    अन्य लोगों को घर से निकाला बाहर

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस उस इमारत के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकाल दिया है। जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: मौसम का बदलता दौर जारी, आज रहेगा आसमान साफ; पढ़ें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा तापमान?