Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देह व्यापार में पकड़ी युवतियां एड्स व काला पीलिया से पीड़‍ित, डॉक्टर के सामने कबूला सच

    मेडिकल में दो युवतियों ने खुद को काला पीलिया और एड्स होने की जानकारी दी। इस संबंधी जेल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया है ताकि उन्हें अन्य बंदी महिलाओं से अलग बैरक में रखा जाए।

    By Sat PaulEdited By: Updated: Thu, 06 Feb 2020 11:45 AM (IST)
    देह व्यापार में पकड़ी युवतियां एड्स व काला पीलिया से पीड़‍ित, डॉक्टर के सामने कबूला सच

    लुधियाना,[दिलबाग दानिश]। शहर के कई होटल अय्याशी के अड्डे बन चुके हैं। इन होटलों में देह व्यापार के जरिये एड्स और काला पीलिया फैलाने की आशंका जताई जा रही है। बस स्टैंड के पास मंगलवार देर रात हुई रेड के बाद यह खुलासा हुआ है। दरअसल, थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने मंगलवार रात को पार्क ब्लू होटल से पकड़ी 16 युवतियों और महिलाओं का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा। मेडिकल में दो युवतियों ने खुद को काला पीलिया और एड्स होने की जानकारी दी। इस संबंधी जेल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया है ताकि उन्हें अन्य बंदी महिलाओं से अलग बैरक में रखा जाए। क्योंकि यह बीमारी साथ रहने से फैल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात बस स्टैंड के पास मौजूद चार होटलों पर रेड की थी। इस दौरान होटल पार्क ब्लू से 16 युवतियों और महिलाओं के साथ 35 लोगों को काबू किया। इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर पांच में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन युवतियों की फोटो वाट्सएप के जरिए ग्राहकों को भेजी जाती थीं और वह इन्हें चुनकर रेट तयकर होटल में लाते थे।

    युवतियों ने खुद कबूली बात

    सिविल अस्‍पताल लुधियाना की ईएमओ डॉ. शीतल शर्मा का कहना है कि दोनों युवतियों ने खुद को काला पीलिया और एड्स होने के बारे में बताया है। इसे उनके मेडिकल चेकअप के फार्म में मेंशन कर दिया है। इस संबंधी जेल प्रबंधन को सूचित करवा दिया है।

    एड्स पीड़ित पति के मरने के बाद भी जांच नहीं करवाई

    सिविल अस्पताल में युवतियों का मेडिकल करवाया तो महिला डॉक्टर हैरान गई। जब उन्हें दो युवतियों ने बताया कि इनमें से एक को एड्स और दूसरी को काला पीलिया है। फिर उन्हें दूसरी महिला बंदियों से अलग कर दिया। एक महिला ने बताया कि उसने कभी चेकअप नहीं करवाया, उसके पति को एड्स था, मगर उसकी मौत हो गई है और अब उसका भी चेकअप करवाया जाएगा।

    ऐसे होता एड्स, काला पीलिया

    एड्स और काला पीलिया संक्रमण से होता है। बिना सावधानी बरते जब शारीरिक संबंध बनाए जाएं या बॉडी से रक्त के जरिए संपर्क में कोई भी व्यक्ति आता है तो उसे यह बीमारी हो सकती है। यह बीमारी थूक और रक्त से भी एक दूसरे के शरीर में पहुंचती है।

    कई होटलों में घंटे के हिसाब से की जाती है वसूली

    जिस्मफरोशी का धंधा शहर के दो दर्जन से भी ज्यादा होटलों में चल रहा है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास तो होटल मालिक घंटे के हिसाब से पैसे वसूल करते हैं। यही नहीं, होटल में ही शराब, नशा और सेफ शारीरिक संबंध बनाने का सामान मुहैया करवाया जाता है। कुछ बड़े होटलों में विदेशी युवतियों को इस काम पर लगाया जा रहा है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें