Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Night Curfew in Ludhiana: लुधियाना में नाइट कर्फ्यू में खोल रखा था रेस्टोरेंट व ढाबा, दाे गिरफ्तार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 12:22 PM (IST)

    Night Curfew in Ludhiana ढाबों में देर रात तक आने वाले ग्राहकों के अलावा ढाबे में काम करने वाला स्टाफ भी कोविड नियमाें का पालन नहीं करता है। इसकाे लेकर अब जिला पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कर्फ्यू के दौरान देर रात रेस्टोरेंट खाेला। (सांकेतिक तस्वीर)

    लुधियाना, जेएनएन। Night Curfew in Ludhiana: कर्फ्यू के दौरान देर रात रेस्टोरेंट वर्धा बाग खोलने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने फिरोजपुर रोड पर गुरुदेव नगर स्थित ग्रैंड ओरिएंटल रेस्टोरेंट में दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एएसआइ मलकीत राम ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड के न्यू पुनीत नगर निवासी राजन कुमार के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को रविवार शाम सूचना मिली थी के आरोपित ने देर रात कर्फ्यू के दौरान अपना रेस्टोरेंट खोल रखा है जहां वह अपने ग्राहकों के ऑर्डर बुक कर रहा है। दूसरे मामले में पुलिस ने आरती चौक से प्रधान ढाबा में दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि उसकी पहचान जनकपुरी निवासी राम सेवक के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित में नाइट कर्फ्यू के दौरान आरती चौक प्रधान ढाबा खोल रखा है। जहां वह ग्राहकों के ऑर्डर बुक कर रहा है।

    यह भी पढ़ें-अतिक्रमण करने पर फैक्ट्री मालिक व मैनेजर पर केस

    थाना साहनेवाल पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण करने के आरोप में फैक्ट्री के मालिक तथा मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। जगदीप सिंह ने बताया के आरोपों की पहचान कंगनवाल स्थित डायमंड इंजीनियर कंपनी के मालिक वह मैनेजर के रूप में हुई। पुलिस को कल गुप्त सूचना मिली थी डायमंड इंजीनियरिंग कंपनी कंगनवाल के मालिक व मैनेजर ने फैक्ट्री के आगे लोहे के बड़े-बड़े प्लेट रखे हुए हैं। जिसके कारण आने जाने वाले ट्रैफिक को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा करके उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते उनके खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना तथा ट्रैफिक जाम करने के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें