पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को पड़ा भारी, पंजाब के कारोबारी नहीं करेंगे 5 सौ करोड़ का एक्सपोर्ट; पर्यटन भी हुआ प्रभावित
पाकिस्तान के समर्थन के कारण तुर्किये को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिससे पंजाब से होने वाला 500 करोड़ रुपये का निर्यात प्रभावित हो सकता है। भारतीय पर्यटकों ने तुर्किये की यात्रा रद्द कर दी है और ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने भी यात्रा न करने की सलाह दी है। कारोबारी देश प्रेम को प्राथमिकता देते हुए नुकसान सहने को तैयार हैं।

मुनीश शर्मा, लुधियाना। पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को भारी पड़ता नजर आ रहा है। भारत में बायकॉट तुर्की की मुहिम तेज हो गई है और इसका असर भी दिखने लगा है। एक ओर जहां भारतीय पर्यटकों ने वहां जाने से मन बदल लिया है और कई लोगों ने एडवांस बुकिंग को भी रद्द कर दिया है।
वहीं इसका असर आने वाले दिनों में भारत के तुर्की के साथ होने वाले कारोबार में भी देखने को मिल सकता है।अब बकायदा ट्रैवल प्लेटफॉर्मों ने तुर्की अजरबैजान की यात्रा न करने की अपील की है। इसका असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब से हर साल पांच सौ करोड़ रुपए की तुर्की को एक्सपोर्ट है।
जो बिगड़ते रिश्तों के बीच प्रभावित हो सकता है। कारोबारी भी देश प्रेम को देखते हुए इस घाटे को सहने के लिए तैयार है। इसका उदाहरण तुर्की से आने वाले सेब की बाजार में मांग कम होना है। इसके साथ ही पिछले दो सालों से ट्रेंड में चल रहा बाकू की बुकिंग भी धरातल पर आ गई है। ट्रैवल कंपनियों की ओर से भी इसकी बिक्री को कम कर दिया गया है।
एक्सपोर्टर बंद करेंगे एक्सपोर्ट
फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी रल्हन ने कहा कि तुर्की की ओर से की गई कायराना हरकत को देखत हुए देशभर में उनके खिलाफ गुस्सा है। किसी भी देश वासी के लिए कारोबार देश से उपर नहीं है। ऐसे में तुर्की के साथ आने वाले समय में किसी तरह का कारोबार नहीं किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाकर बायकाट तुर्की का कारोबारी भी हिस्सा बनेंगे।
पिछले साल पांच हजार लोग गए थे बाकू
सग्गड़ ट्रैवल के एमडी रूपजीत सग्गड़ के मुताबिक अजरबाइजान बाकू तुर्की को लेकर पिछले तीन सालों से ट्रेंड तेजी से जारी था। लेकिन अब हालात बदले हैं। केन्द्र सरकार की ओर से एडवाइजरी देने के साथ ही अब लोगों में भी इसको लेकर रोष है।
ट्रैवल कंपनियों की ओर से भी तुर्की को तरजीह नहीं दी जा रही। पिछले साल पांच हजार बुकिंग तुर्की के लिए थी। जो अब शुन्य है और एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है।
यार्न, खाद्य उत्पाद और ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट
बात पंजाब के तुर्की की एक्सपोर्ट की करें, तो यहां से 173 उत्पाद ट्रेड किए जा रहे हैं। डायरेक्टर जनरल फोरन ट्रेड के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक पंजाब से पांच सौ करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इसमें 45 करोड़ रुपए की एंटीबेटिक भी शामिल है।
इसी प्रकार पंजाब से प्लास्टिक से संबंधित उत्पादों में 1 करोड़ 69 लाख रुपए, 4 करोड़ 66 लाख के टायर टयूब, 42 लाख रुपए के पेपर से संबंधित उत्पाद, 5 करोड़ रुपए के काटन यार्न, 5 करोड़ रुपए के सिंथेटिक यार्न, दो करोड़ रुपए के शाल एवं स्कार्फ शामिल है।
वहीं, चार करोड़ रुपए के स्टील से संबंधित उत्पाद, 13 करोड़ रुपए के स्ट्रक्चर एवं पार्टस, 2 करोड़ रुपए के फास्टनर उत्पाद, 10 करोड़ रुपए के आटो पार्टस, 114 करोड़ रुपए के ट्रैक्टर, 46 करोड़ रुपए के आटो पार्टस सहित कई उत्पाद शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।