Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाभारत के 'भीम' प्रवीण कुमार की दी श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 07:11 PM (IST)

    महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले व महान एथलीट प्रवीण कुमार सोबती को याद किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाभारत के 'भीम' प्रवीण कुमार की दी श्रद्धांजलि

    जागरण संवाददाता, जगराओं : चक्र स्पोटर्स अकादमी व जैब बाक्सिंग अकादमी की ओर से समारोह में महाभारत सीरियल में 'भीम' का किरदार निभाने वाले व महान एथलीट प्रवीण कुमार सोबती को याद किया गया। प्रिंसिपल डा.बलवंत सिहं संधू ने प्रवीण कुमार की उपलब्धियों के बारे में बच्चों से जानकारी साझी करते कहा कि जिले में सरहाली के जमपल व डिस्कस थ्रो व हैमर में एशिया के चैंपियन व ओलिंपियन प्रवीण कुमार को महाभारत में निभाए गए 'भीम' के किरदार कारण अधिक जाना जाता है। उसको अर्जुन अवार्ड व महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 74 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। अकादमी के खिलाड़ियों व प्रबंधकों की ओर से दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जसकिरनदीप सिंह, अमित कुमार, लवप्रीत सिंह रवि, अमनदीप सिंह, बाक्सिग कोच लवप्रीत कौर भी मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें