Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से राजस्थान का सफर महंगा, बठिंडा के बल्लूआना में नया Toll Plaza शुरू; हजाराें वाहन चालकाें की जेब हाेगी ढीली

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 08:03 AM (IST)

    पंजाब से राजस्थान जाने वाले वाहन चालकाें के लिए सफर महंगा हाेने जा रहा है। बठिंडा जिले के बल्लूआना में नया टाेल अब शुरू हाे गया है। इस हाईवे से हर राेज करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं।

    Hero Image
    Toll Plaza In Bhatinda बठिंडा के गांव बल्लूआना में लगाया टोल प्लाजा शुरू। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब (Punjab) से राजस्थान (Rajasthan) का सफर अब महंगा हाे गया है। इसका कारण है बठिंडा-मलोट रोड पर खुला नया टाेल प्लाजा (Toll Plaza)। जी हां! बठिंडा के गांव बल्लूआना में लगाया टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इस हाईवे से करीब 10 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। बठिंडा से मुक्तसर और फाजिल्का जिले में जाने के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर तक लाेग सफर करते हैं। वहीं सवारियों पर भी बोझ बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों में सफर करने वाली सवारियों से टोल का पैसा वसूल किया जाता है। इसके चलते बठिंडा से चंडीगढ़ तक बस के किराये में टोल के 13 रुपये जोड़े गए हैं। वहीं अब बठिंडा से मलोट का किराया 65 रुपये है, जो आने वाले समय में 70 रुपये हो सकता है। वाहन चालकों को कार के लिए 45 रुपये का टोल देना होगा तो दोनों साइड सफर करने वालों के लिए यह 70 रुपये लगेंगे। राेड का 90 फीसद पूरा होने के बाद इसको नेशनल हाईवे अथारिटी ने सोमवार से टाेल चालू कर दिया है। हालांकि कार से 45 मिनट में पार होने वाला रास्ता भी 35 मिनट का रह जाएग।

    इमरजेंसी सुविधा के लिए लगे हैं फाेन और कैमरे

    रोड का निर्माण कार्य जुलाई 2020 में शुरू किया गया था। सिर्फ गिदड़बाहा के पास से गुजरने वाली नहरों पर बनाए जाने वाले ओवरब्रिज का काम रह गया है। लोगों की इमरजेंसी सुविधा के लिए जगह-जगह फोन और कैमरे भी लगाए जा चुके हैं। यह रोड बठिडा से श्रीगंगानगर तक बननी है। इसके लिए दो टेंडर जारी किए हैं। इसके तहत 107 किलोमीटर सड़क पर 950 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाने हैं। बठिंडा से मलोट तक के 38 किलोमीटर के एरिया का 296 करोड़ रुपये में टेंडर अलाट कर काम पूरा किया गया है। वहीं मलोट से आगे साधूवाली तक के रास्ते के लिए 69 किलोमीटर पर 687.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    -----------

    यहां पर बने हैं ओवरब्रिज

    बठिंडा से श्रीगंगानगर तक रोड के निर्माण के लिए मलोट व अबोहर से बायपास निकलेगा। बठिंडा से मलोट तक की रोड के लिए बठिडा में मुक्तसर रोड के चौक में एक पुल बनाया गया है तो दो पुल गिदड़बाहा में बनाए गए हैं। इसके अलावा एक पुल गांव जंडवाला व एक गांव करमगढ़ छत्तरां में बनाया गया है। इस समय यह सभी पुल शुरू हो गए हैं। जबकि गिदड़बाहा की नहरों पर बनने वाले ओवरब्रिज का काम जारी है।

    --------

    यह रहेगा टोल का रेट

    वाहन की किस्म                         एक तरफ                     दोनों तरफ

    • कार, जीप व हल्के वाहन              45                          70
    • हल्के व्यापारिक वाहन, मिनी बस   75                       110
    • बस व ट्रक                                155                          235
    • 3 एक्सल वाले व्यापारिक वाहन     170                      255
    • भारी मशीनें या ढुलाई वाले वाहन    245                     365
    • 7 से अधिक एक्सल वाले वाहन      300                       445