Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खन्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू, लौटी रौनक

    खन्ना देश में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से ट्रेनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। मगर अनलॉक-1 के तहत ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने के साथ ही खन्ना रेलवे स्टेशन पर भी रौनक लौट आई है। मंगलवार को खन्ना स्टेशन पर तीन ट्रेनें रुकीं और इस दौरान यात्री उतरने सहित यात्री इसमें सवार भी हुए।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Jun 2020 08:23 PM (IST)
    खन्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू, लौटी रौनक

    जागरण संवाददाता, खन्ना

    देश में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से ट्रेनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। मगर, अनलॉक-1 के तहत ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने के साथ ही खन्ना रेलवे स्टेशन पर भी रौनक लौट आई है। मंगलवार को खन्ना स्टेशन पर तीन ट्रेनें रुकीं और इस दौरान यात्री उतरने सहित यात्री इसमें सवार भी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान खन्ना रेलवे स्टेशन पर श्री हजूर साहिब से चलकर अमृतसर जाने वाली सच्चखंड एक्सप्रेस और मुंबई के बांदरा टर्मिनल से चलकर अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस शाम को पहुंची। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों द्वारा 27 यात्री खन्ना पहुंचे। खन्ना में उतर कर उन्हें आगे विभिन्न शहरों में जाना था, इनमें पांच महिला यात्री भी शामिल हैं। दूसरी तरफ अमृतसर से बिहार के गया रेलवे स्टेशन जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में खन्ना से पांच श्रमिक सवार हुए। हालांकि, सच्चखंड एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस में खन्ना स्टेशन से कोई भी यात्री सवार नहीं हुआ है।

    --------------

    आंध्र से 14 कंबाइन मजदूर भी लौटे

    जानकारी के अनुसार स्टेशन पर पहुंची सच्चखंड एक्सप्रेस ट्रेन में से 18 यात्री खन्ना पहुंचे। इनमें जिला संगरूर के मालेरकोटला जाने के लिए 14 यात्री भी शामिल हैं। ये कंबाइन मजदूर हैं और आंध्र प्रदेश गए थे, लेकिन लॉकडाउन में वहीं फंस गए थे। चार मजदूर बिहार से मंडी गोबिंदगढ़ जाने के लिए आए थे।

    --------------

    हेल्थ टीम ने किया चेकअप

    इस दौरान खन्ना सिविल अस्पताल की हेल्थ टीम और पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर तैनात थी। शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने सहित यात्रियों का हेल्थ चेकअप भी किया गया। हेल्थ टीम ने यात्रियों के पूरे नाम और पते नोट कर उन्हें एक हफ्ते के लिए अपनी घरों में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। इनकी सूचना संबंधित जिलों को भी भेजी जा रही है। इस मौके पर जीआरपी की महिला एएसआइ अमनदीप कौर, हेड कांस्टेबल तेजिंदर सिंह, रछपाल सिंह, महिला होमगार्ड जसबीर कौर, गगनदीप कौर, आरपीएफ हवलदार जोगिदर सिंह, लखवीर सिंह लक्की, पवित्तर सिंह व अशोक कुमार तैनात थे।