Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तत्काल टिकट के लिए मारामारी, नहीं आ रही बारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2018 03:44 PM (IST)

    तत्काल टिकट नहीं मिलने के कारण बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, पश्चिम झारखंड, आंध्रप्रदेश आदि प्रांतों के लिए जाने वाले मुसाफिर बेहद परेशान हैं।

    तत्काल टिकट के लिए मारामारी, नहीं आ रही बारी

    डीएल डॉन, लुधियाना : तत्काल टिकट नहीं मिलने के कारण बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, पश्चिम झारखंड, आंध्रप्रदेश आदि प्रांतों के लिए जाने वाले मुसाफिर बेहद परेशान हैं। एमरजेंसी वाले लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिलने से वह तत्काल टिकट की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं तत्काल टिकट भी पर्याप्त नहीं मिल रही। इन दिनों भारी भीड़ होने से यात्री मुश्किल में है। तत्काल टिकट लेने के लिए हर दिन सैकड़ों यात्री सुबह पांच बजे ही आरक्षण केंद्र गेट पर लाइन लगा देते है ताकि 8 बजे फार्म पर नंबर डलवाया जा सके। तत्काल टिकट के लिए इतनी लंबी लाइन होती है कि दो चार यात्रियों को तो तत्काल टिकट मिल पाता है परंतु सैकड़ों लोगों को लौटना पड़ता है। इन दिनों ट्रेनों में इतनी भीड़ चल रही है कि लोगों को बोगियों में चढ़ना मुश्किल हो रहा है। वेटिंग टिकट पर सफर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षित सीटों के लिए लोग डेली आरक्षण केंद्र जा रहे है लेकिन रिजर्व टिकट नहीं मिलने के बाद लोग मजबूरी में वेटिंग टिकट लेकर सफर कर रहे है। बोगी में सीट नहीं मिलने पर लोग नीचे बैठकर या फिर गेट के पास जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। मंगलवार को यात्रियों हरीश कुमार, मोहम्मद जैनूल, राजकुमार आदि ने कहा कि आरक्षित टिकट नहीं मिलने के बाद वे लोग तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र पहुंचे। तत्काल टिकट नहीं मिलने पर वे लोग वेटिंग टिकट लेकर अब बोगी में नीचे बैठकर सफर करेंगे।

    अतिरिक्त बोगियां लगाने की मांग

    मंगलवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट नहीं मिलने के बाद आरक्षण केंद्र पर मौजूद लोगों महेश साह, प्रवीण कुमार आदि ने कहा कि रेल विभाग लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाए ताकि लोगों को सफर करना आसान हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब रथ एक्सप्रेस, किसान मेल, आम्रपाली एक्सप्रेस, हाबड़ा मेल, शहीद एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भारी भीड़ होने से लोग सकते में है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएं।

    ट्रेनों की मौजूदा स्थिति

    ट्रेन नंबर नाम वेटिंग

    12332 - हिमगिरी एक्सप्रेस 222

    15708 - आम्रपाली एक्सप्रेस - 264

    18238 - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 178

    13050 - हाबड़ा एक्सप्रेस - 115

    15652 - लोहित एक्सप्रेस - 250

    13308 - किसान एक्सप्रेस - 137

    13006 - हाबड़ा मेल - 198

    12318 - सियालदह एक्सप्रेस- 135

    12318 -अकालतख्त एक्सप्रेस 297

    15934 - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस - 272

    122050 - गरीब रथ - 247

    15654 - अमरनाथ एक्सप्रेस - 267

    14674 - शहीद एक्सप्रेस - 226

    बोगियां लगाई जा रही

    यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मन्नू लूथरा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगती है तो अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।