तत्काल टिकट के लिए मारामारी, नहीं आ रही बारी
तत्काल टिकट नहीं मिलने के कारण बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, पश्चिम झारखंड, आंध्रप्रदेश आदि प्रांतों के लिए जाने वाले मुसाफिर बेहद परेशान हैं।
डीएल डॉन, लुधियाना : तत्काल टिकट नहीं मिलने के कारण बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, असम, पश्चिम झारखंड, आंध्रप्रदेश आदि प्रांतों के लिए जाने वाले मुसाफिर बेहद परेशान हैं। एमरजेंसी वाले लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिलने से वह तत्काल टिकट की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं तत्काल टिकट भी पर्याप्त नहीं मिल रही। इन दिनों भारी भीड़ होने से यात्री मुश्किल में है। तत्काल टिकट लेने के लिए हर दिन सैकड़ों यात्री सुबह पांच बजे ही आरक्षण केंद्र गेट पर लाइन लगा देते है ताकि 8 बजे फार्म पर नंबर डलवाया जा सके। तत्काल टिकट के लिए इतनी लंबी लाइन होती है कि दो चार यात्रियों को तो तत्काल टिकट मिल पाता है परंतु सैकड़ों लोगों को लौटना पड़ता है। इन दिनों ट्रेनों में इतनी भीड़ चल रही है कि लोगों को बोगियों में चढ़ना मुश्किल हो रहा है। वेटिंग टिकट पर सफर
आरक्षित सीटों के लिए लोग डेली आरक्षण केंद्र जा रहे है लेकिन रिजर्व टिकट नहीं मिलने के बाद लोग मजबूरी में वेटिंग टिकट लेकर सफर कर रहे है। बोगी में सीट नहीं मिलने पर लोग नीचे बैठकर या फिर गेट के पास जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है। मंगलवार को यात्रियों हरीश कुमार, मोहम्मद जैनूल, राजकुमार आदि ने कहा कि आरक्षित टिकट नहीं मिलने के बाद वे लोग तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र पहुंचे। तत्काल टिकट नहीं मिलने पर वे लोग वेटिंग टिकट लेकर अब बोगी में नीचे बैठकर सफर करेंगे।
अतिरिक्त बोगियां लगाने की मांग
मंगलवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट नहीं मिलने के बाद आरक्षण केंद्र पर मौजूद लोगों महेश साह, प्रवीण कुमार आदि ने कहा कि रेल विभाग लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाए ताकि लोगों को सफर करना आसान हो सके। उन्होंने कहा कि गरीब रथ एक्सप्रेस, किसान मेल, आम्रपाली एक्सप्रेस, हाबड़ा मेल, शहीद एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भारी भीड़ होने से लोग सकते में है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएं।
ट्रेनों की मौजूदा स्थिति
ट्रेन नंबर नाम वेटिंग
12332 - हिमगिरी एक्सप्रेस 222
15708 - आम्रपाली एक्सप्रेस - 264
18238 - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 178
13050 - हाबड़ा एक्सप्रेस - 115
15652 - लोहित एक्सप्रेस - 250
13308 - किसान एक्सप्रेस - 137
13006 - हाबड़ा मेल - 198
12318 - सियालदह एक्सप्रेस- 135
12318 -अकालतख्त एक्सप्रेस 297
15934 - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस - 272
122050 - गरीब रथ - 247
15654 - अमरनाथ एक्सप्रेस - 267
14674 - शहीद एक्सप्रेस - 226
बोगियां लगाई जा रही
यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिलने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मन्नू लूथरा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगती है तो अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।