Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Accident News: लुधियाना में भीषण सड़क हादसा, पंजाब पुलिस के ASP और गनमैन की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 12:11 PM (IST)

    Ludhiana Accident पंजाब के लुधियाना में दो कारों की आपस में जोरदार टक्‍कर हुई। हादसे में एएसपी और एक गनमैन की मौत हो गई। रात करीब साढ़े 12 बजे एएसपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ लुधियाना जा रहे थे। लुधियाना से आ रही एक कार ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एएसपी और उनके गनमैन की मौत हो गई।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस के ASP और गनमैन की दर्दनाक मौत

    डिजिटल डेस्‍क, लुधियाना। सड़क हादसे में लुधियाना ईस्‍ट के एएसपी की मौत हो गई। समराला पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कल रात करीब साढ़े 12 बजे एएसपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ लुधियाना जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद वाहनों में लगी आग

    लुधियाना से आ रही एक कार ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एएसपी और उनके गनमैन की मौत हो गई। दो कारों में जोरदार टक्‍कर होने के बाद वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें पंजाब पुलिस के एएसपी और गनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। 

    समराला पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे में दोनों वाहनों में भीषण आग भी लग गई। हादसा इतना भीषण था कि एएसपी और गनमैन को बचाया नहीं जा सका।  

    यह भी पढ़ें: Ludhiana News: मैरिज पैलेस में डांसर पर डीएसपी के रीडर ने फेंका शराब से भरा ग्लास, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल