लुधियाना में दर्दनाक हादसा, पीसीटीई कॉलेज की छात्रों की बाइक ट्रक से टकराई; एक की मौत और दो घायल
लुधियाना में पीएयू गेट के पास एलिवेटेड पुल पर ट्रक से बाइक की टक्कर में एक छात्र की दुखद मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक इशप्रीत सिंह भामियां का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है जांच जारी है। पिछले चार महीनों में इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। मंगलवार की शाम को पीएयू गेट नंबर 2 के निकट एलिवेटेड पुल पर एक बाइक ट्रक से टक्कर गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
पुलिस ने इशप्रीत सिंह (21) निवासी भामियां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल ब्रह्मप्रीत सिंह (21) और गौरव (21) को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से एक को छुट्टी मिल गई है, जबकि दूसरे को सीएमसी रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
पीएयू थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई सुबेग सिंह ने बताया कि तीनों छात्र पीसीटीई बद्दोवाल में पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार की शाम सवा पांच बजे वे एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
जब वे एलिवेटेड पुल पर पहुंचे तो एक चालक ट्रक को बैक कर रहा था। बाइक की तेज गति के कारण तीनों ट्रक के पीछे जा टकराए। बाइक चला रहे युवक को चेहरा ट्रक से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि यह पहला हादसा नहीं है, पिछले चार महीनों में इस पुल पर 9 हादसे हो चुके हैं, जिसमें सभी घायल हुए हैं। स्पीड लिमिट और नियमों की अनदेखी के कारण हादसों का सिलसिला जारी है। पुलिस नाका लगा रही है, लेकिन यह केवल खानापूर्ति के लिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।