Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Price Today: टमाटर ने बनाया रिकॉर्ड, कीमत 250 के पार; हरी सब्जियां भी हुई महंगी, जानिए आज का भाव

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 05:29 AM (IST)

    Tomato Price Today अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर 250 रुपये प्रति किलो और बहुत हल्की क्वालिटी का टमाटर 170 से 180 रुपये प्रति किलो बिका है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमत में भी दो से तीन गुना तक का उछाल आया है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जब मंडी खुली तो सब्जियों की कीमत कई गुना बढ़ गई थी।

    Hero Image
    Tomato Price Today: टमाटर ने बनाया रिकॉर्ड, कीमत 250 के पार; हरी सब्जियां भी हुई महंगी, जानिए आज का भाव

    Tomato Price Today: लुधियाना, लेखराज। टमाटर की कीमत में पहली बार रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। लुधियाना मंडी में सोमवार को टमाटर 250 रुपये प्रति किलो तक बिका। उत्तर भारत में लगातार हो रही वर्षा के कारण टमाटर की कीमत आसमान को छू रही है। मंडी में टमाटर बेचने वाले रवि ने बताया कि वह कई साल से टमाटर बेच रहे हैं। पहली बार उन्होंने इतना महंगा टमाटर बेचा है। अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर 250 रुपये प्रति किलो और बहुत हल्की क्वालिटी का टमाटर 170 से 180 रुपये प्रति किलो बिका है। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमत में भी दो से तीन गुना तक का उछाल आया है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जब मंडी खुली तो सब्जियों की कीमत कई गुना बढ़ गई थी। वर्षा के कारण हिमाचल प्रदेश के रास्ते बंद होने से फुल गोभी मंडी में नहीं पहुंची। उल्लेखनीय है कि बरसात के मौसम में बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां हिमाचल से आती हैं। भारी वर्षा के कारण सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच रही हैं। हिमाचल के निचले क्षेत्रों सोलन, नालागढ़, सुंदर नगर ओर से बहुत कम मात्रा में सब्जियां पहुंच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी की कीमत

    टमाटर: 200 - 250

    शिमला मिर्च: 130-150

    गोभी: 120-150

    बींस: 80-100

    धनिया: 150-180

    करेला: 70-80

    घीया: 40-50

    ब्रोकली: 400-550

    भिंडी: 80-90

    पेठा: 20-25

    प्याज: 22-26

    आलू: 16-18

    नींबू: 55-60

    अदरक: 260

    लहसुन: 130

    गाजर: 30