Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में प्रापर्टी टैक्स व पानी-सीवरेज के बिल जमा करवाने का आज आखिरी दिन, रात नौ बजे तक खुलेगा निगम दफ्तर

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 10:08 AM (IST)

    प्रापर्टी टैक्स व पानी सीवरेज के बिल जमा करवाने की आखिरी तिथि आज है। वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद ही नगर निगम पानी सीवरेज के बिलों व प्रापर्टी टैक्स पर ब्याज के साथ साथ जुर्माना भी वसूलेगा।

    Hero Image
    आज प्रापर्टी टैक्स व पानी सीवरेज के बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि है।

    लुधियाना, जेएनएन। नगर निगम में प्रापर्टी टैक्स व पानी सीवरेज के बिल जमा करवाने की आखिरी तिथि आज है। वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद ही नगर निगम पानी सीवरेज के बिलों व प्रापर्टी टैक्स पर ब्याज के साथ साथ जुर्माना भी वसूलेगा। रिकवरी की आखिरी तिथि आने तक भी नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच व ओएंडएम ब्रांच अपने टारगेट पूरे नहीं कर पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने प्रापर्टी टैक्स व ओएंडएम ब्रांच के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों को साफ कह दिया कि आखिरी दिन अधिक से अधिक टैक्स वसूला जाए। इसके लिए रात नौ बजे तक दफ्तर खोलकर रखें।

    यह है निगम का  लक्ष्य

    नगर निगम ने प्रापर्टी टैक्स से 130 करोड़ रुपये व पानी सीवरेज से 90 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा था। प्रापर्टी टैक्स की 94.50 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी। हालांकि पिछले साल से 10 फीसद ज्यादा है, जबकि पानी सीवरेज के 63.33 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके। पिछले साल की तुलना में यह वसूली 26 फीसद ज्यादा है।

    टारगेट पूरा न करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

    नगर निगम कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि पिछले साल से जरूर रिकवरी काफी ज्यादा है लेकिन अभी भी टारगेट से बहुत पीछे हैं। उन्होंने कहा कि टारगेट पूरा न करने वाले अफसरों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। मेयर बलकार सिंह संधू पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि रिकवरी में फिसड्डी रहने वाले अफसरों व कर्मचारियों को चार्जशीट थमाई जाएगी और उन्हें सीट से हटाया जाएगा।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें