Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में 5 किलो अफीम समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से पंजाब में सप्लाई करने आए थे

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 02:41 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम अफीम और 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की है। अफीम के साथ पकड़े गए तीनों आरोपित झारखंड के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित नशा तस्कर।

    बठिंडा, जेएनएन। बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम अफीम और 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस साल की बठिंडा पुलिस की यह सबसे अधिक मात्रा की अफीम की रिकवरी है। पकड़े गए तीनों आरोपित झारखंड के रहने वाले है, जिनके खिलाफ थाना संगत में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर उनका अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता किया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में अफीम प्रदेश में कहां-कहां पर और किसे सप्लाई करनी थी। थाना संगत के एसएचओ गौरव वंश ने बताया कि बीती रविवार को एएसआइ दर्शन सिंह की अगुआई में पुलिस टीम डूूमवाली रेलवे स्टेशन के पास गश्त कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान रेलवे लाइनों के पास संदिग्ध हालत में बैठे तीन प्रवारसी मजदूरों को देखकर जब पुलिस टीम ने उनके पास जाकर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो वह पुलिस टीम को देखकर वहां से भगाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम को शक होने पर उनका पीछा करते हुए उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया और उनके पास बैग की तलाशी ली, तो उनके पास से पांच किलो अफीम बरामद हुई। जिसके बाद आरोपित रविंदर बहुईया, संभु बहुईया, संजय कुमार निवासी जरीखुर्द झारखंड को मौके पर गिरफ्तार करने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

    एसएचओ गौरव वंश ने बताया कि उक्त लोग झारखंड से सस्ती अफीम की खरीद कर उस आगे पंजाब में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं। उक्त तस्कर हरियाणा के रास्ते पंजाब में उक्त नशे की खेप लेकर आ रहे थे। इसे वह आगे पंजाब में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं थाना दयालपुरा पुलिस के एएसआइ परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित चमकौर सिंह निवासी भगता भाईका के घर में छापामारी कर 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें