Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में थम नहीं रहा मौत का तांडव, जहरीली शराब पीने से अब लुधियाना में गई तीन की जान; पुलिस ने बंद करवाया ठेका

    Updated: Fri, 23 May 2025 10:49 AM (IST)

    Ludhiana Liquor Tragedy लुधियाना में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रिंकू देबी और मंगू शामिल हैं। तीनों ने संन्यास नगर इलाके में एक ठेके से शराब खरीद कर पी थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर ठेके को बंद करवा दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    जहरीली शराब पीने से लुधियाना में तीन की मौत (Jagran Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Liquor Tragedy: अमृतसर में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक रिंकू की मौत बुधवार देर रात हुई जबकि उसके दो दोस्तों की 40 वर्षीय देबी और 45 वर्षीय मंगू ने सीएमसी में भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों दोस्तों ने नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर इलाके में ठेके से शराब खरीद कर एक खाली प्लॉट में पी थी। इसके कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई।

    लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया था।

    शराब ठेके को करवाया गया बंद

    इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ शराब ठेके को बंद करवाया दिया है। तीनों के शव का वीरवार सुबह डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और विसरा जांच के लिए खरड़ भेजा।

    प्राथमिक जांच में पुलिस व प्रशासन इसे संदिग्ध मौत मान रहा है और सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सामने आने की बात कह रहा है लेकिन मृतकों के स्वजन का आरोप है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है क्योंकि शराब पीने के बाद तीनों की सेहत बिगड़ी और मुंह से झाग निकल रही थी।

    अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

    देबी के भाई करतार सिंह ने कहा कि उनका भाई मजदूरी करता था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। सिविल अस्पताल लुधियाना के एसएमओ डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा मेडिकल रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है? थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि इलाका निवासी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।