900 प्रतिबंधित गोलियों समेत तीन गिरफ्तार
थाना सुधार और थाना सिधवां बेट की पुलिस ने तीन लोगों को 900 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। थाना सिधवां बेट के सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग के लिए बस अड्डा गिद्दड़विडी में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि बलवीर सिंह नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है।

संवाद सहयोगी, जगराओं : थाना सुधार और थाना सिधवां बेट की पुलिस ने तीन लोगों को 900 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। थाना सिधवां बेट के सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग के लिए बस अड्डा गिद्दड़विडी में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि बलवीर सिंह नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह प्रतिबंधित गोलियां लेकर खोलियां वाला खूह मलसीहां बाजण नहर के किनारे होते हुए पैदल गांव गिदडविडी को जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा बलवीर सिंह उर्फ बल्ली निवासी खोलियां वाला खूह मलसीहां बाजण को 400 गोलियों सहित गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सुधार से एएसआइ गुरचरण सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत घुमान चौक में मौजूद थे। सूचना मिली कि कार्तिक कुमार और गुरविदर सिंह पिछले लंबे समय से नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करते हैं, जो अपनी प्लैटिना बाइक पर गोलियों की सप्लाई देने के लिए सुधार बाजार से गांव सुधार की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर सुधार साइड नहर पटरी पर नाकाबंदी करके गुरविदर सिंह निवासी न्यू आबादी अकालगढ़ और कार्तिक कुमार निवासी सिनेमाहाल गार्ड रूम सुधार को मोटरसाइकिल पर गोलियां सप्लाई करने जाते समय 500 नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।