Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई गोलियां मारकर इन्फ्लुएंसर की हत्या, 22 दिन की जांच में तीन लोग गिरफ्तार, दिल दहला देगा पंजाब का यह हत्याकांड

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:20 PM (IST)

    लुधियाना में इंटरनेट इंफ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की 24 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम गुरविंदर सिंह गौतम और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    लुधियाना इंटरनेट इंफ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्याकांड में तीन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। फिरोजगांधी मार्केट में झगड़े के लिए जमा हुआ गिरोह, मोबाइल पर समझौता होते ही अपना निशाना बदल देता है और इंटरनेट इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की 24 अगस्त को गोलियों से हत्या कर देता है। 22 दिन की तफ्तीश के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) स्वपन शर्मा, डीसीपी हरपाल सिंह, एडीसीपी समीर वर्मा, सीआइए इंचार्ज अवतार सिंह और स्पेशल सेल के इंचार्ज नवदीप सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम, गुरविंदर सिंह गौतम और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को महाराष्ट्र के गुरुद्वारा नांदेड़ साहिब से गिरफ्तार किया है। इनके पास से .32 बोर और .315 बोर के देसी पिस्तौल बरामद हुई है। वहीं, साहिल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस को इस मामले में आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निहंग, तरनप्रीत सिंह और तीन अन्य की तलाश है।

    सीपी ने बताया कि 24 अगस्त की रात को कार्तिक की गोलियों से हत्या की गई थी। ह्यूमन और टेक्निकल मदद से पुलिस टीमों ने पांच राज्यों में आरोपितों की तलाश की। जो पहले हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र तक पहुंच गए थे। 20 अगस्त को सैम और कार्तिक के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद से सैम ने कार्तिक के प्रति रंजिश रखी थी। इससे पहले उसकी किसी और से भी झगड़ा चल रहा था।

    सैम फिरोजगांधी मार्केट में लोन डिपार्टमेंट में काम करता था और वहीं उसकी दोस्ती गुरप्रीत सिंह विक्की निहंग से हुई थी। 24 अगस्त को सैम ने गुरप्रीत, गौतम, तरनप्रीत और अन्य साथियों को इकट्ठा किया था। उनकी योजना थी कि कार्तिक से पहले जिस ग्रुप के साथ उसका झगड़ा हुआ था उसे मारना है। लेकिन मौके पर उस ग्रुप के साथ फोन पर समझौता हो गया। फिर सैम ने कहा कि वे इकट्ठा हुए हैं तो कार्तिक को ही मार देते हैं। इसके बाद वे सभी सुंदर नगर के लिए निकल गए।

    साहिल उन्हें कार्तिक की लोकेशन बता रहा था। जिसके बाद विक्की निहंग और अन्य आरोपितों ने फायरिंग कर कार्तिक की हत्या कर दी। मरने और मारने वाले सभी दोस्त थे वारदात में मरने और मारने वाले सभी दोस्त थे। कार्तिक, साहिल और गौतम की दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से उनकी बिगड़ गई थी। वहीं, विक्की फिरोजगांधी मार्केट में रिकवरी का काम करता था और उसका संपर्क सैम से हुआ था।

    तरनप्रीत फिरोजगांधी मार्केट में सैम के पिता के पास पार्किंग ठेके पर काम करता था। इस प्रकार, वे सभी एक-दूसरे के जानकार थे। 20 तारीख को कार्तिक और सैम की लड़ाई के बाद विक्की निहंग ने कार्तिक से इंस्टाग्राम पर बात की थी, जहां उनकी आपस में गाली-गलौज हुई थी। इसके बाद विक्की उत्तर प्रदेश से हथियार लाया और फिर वारदात को अंजाम दिया।

    विक्की के संपर्क में थे गोपी घनशाम

    पुरिया गिरोह के सदस्य जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के एक दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया ग्रुप का जिक्र किया गया था। लेकिन जांच में पता चला कि इस मामले में गोपी घनशामपुरिया गैंग का कोई लेनदेन नहीं था। हालांकि, आठ महीने पहले मोहाली में फायरिंग के समय पकड़े जाने के बाद विक्की गोपी गैंग के संपर्क में जरूर आया था और गैंग के कुछ लोग उसके जानकार हैं।

    40 घंटे की ड्राइव करके आरोपितों तक पहुंची पुलिस इस मामले को सुलझाने में सीआईए 1 के इंचार्ज अवतार सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने पांच राज्यों तक आरोपितों का पीछा करते हुए उन्हें पकड़ा। उनकी टीम ने 40-40 घंटे लगातार ड्राइव भी किया। जब आरोपितों को पकड़ा गया, तो वे नांदेड़ के गुरुद्वारा साहिब में सेवा करवा रहे थे। तब उन्हें गिरफ्तार किया गया।