Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Encounter: पंजाब में 3 दिन में तीसरा एनकाउंटर, बदमाश ने पुलिसकर्मी की पगड़ी में मारी गोली; बाल-बाल बची जान

    Updated: Sat, 03 May 2025 11:21 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने तीन दिनों में किए दूसरे एनकाउंटर में शनिवार की सुबह गोपी लाहोरिया गिरोह के सदस्य को घायल कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान एक गोली गैंगस्टर के पांव में जा लगी वहीं एक गोली पुलिस कर्मचारी की पगड़ी में लगी। लेकिन पुलिस कर्मचारी बाल बाल बच गया।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने लुधियाना में किया एनकाउंटर, बदमाश घायल

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। गांव बग्गे कलां में शनिवार की सुबह गोपी लाहोरिया गिरोह के सदस्य के साथ लुधियाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक गोली गैंगस्टर के पांव में जा लगी, वहीं एक गोली पुलिस कर्मचारी की पगड़ी में लगी। लेकिन पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गया, जबकि गोली उसकी पगड़ी से आर पार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम पर चलाई गोली

    पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि घायल गैंगस्टर की पहचान सूरज शूटर के रूप में हुई है। वह गोपी लाहोरिया गैंग का सदस्य है। बीते दिनों उसने टिब्बा रोड के इलाके में एक बर्थडे पार्टी पर गोलियां चलाई थी। जिस संबंध में उसे पुलिस ने अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया हुआ था। पुलिस उससे हथियारों की बरामदगी करवाने के लिए गांव बग्गे क्लां लेकर पहुंची। यहां उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

    पुलिस की गोली लगना से हुआ घायल

    जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम ने उस पर गोली चलाई, जिस दौरान एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल होकर नीचे गिर गया पुलिस ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

    पुलिस टीम के सदस्य की पगड़ी के आर पार हुई गोली, बाल-बाल बचा

    वहीं फायरिंग में एक गोली स्पेशल सेल की टीम के मुलाजिम एकम के गोली पगड़ी में लगने से आरपार हो गई। गौरतलब है कि इससे 2 दिन पहले वीरवार की सुबह भी लुधियाना पुलिस और लंडा गैंग के गुर्गे में मुठभेड़ हुई थी। जिस दौरान लंडा गैंग का गुर्गा सुमित घायल हुआ था। जिसे पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें-पंजाब में आफत बनकर आया तूफान, आंधी से लगी भीषण आग; 25 भैसों और 15 बकरियों की मौत