Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: शादी में कोट-पैंट में आए चोरों ने दूल्हे की मां का चुराया पर्स, 25 लाख के जेवरात और नकदी लेकर फरार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:53 PM (IST)

    लुधियाना में एक शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर आए चोरों ने दूल्हे की मां का पर्स चुरा लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पर्स को बरामद कर लिया है हालांकि चोर अभी भी फरार हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरों ने वारदात को केवल 10 मिनट में अंजाम दिया।

    Hero Image
    कोट-पैंट पहनकर आए चोरों ने दूल्हे की मां का पर्स चुराया। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पखोवाल रोड स्थित एक वेडिंग रिसोर्ट से शादी में मेहमान बनकर आए चार चोरों ने दूल्हे की मां का पर्स चोरी किया और फरार हो गए। पीड़ित पक्ष को जब चोरी का पता चला तो उन्होंने इधर-उधर चैक किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जांच करते हुए पर्स को गांव सुनेत की झाड़ियों से बरामद कर लिया गया। फिलहाल चौकी ललतों की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि चार दिन पहले इसी गिरोह ने फिरोजपुर रोड एक मैरिज पैलेस से पर्स चोरी किया था। हालांकि अभी तक उनके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया।

    जानकारी देते अमन ने बताया कि उनके रिश्तेदार पानीपत निवासी गुरबख्श लाल कक्कड़ के बेटे आदित्या की शादी लुधियाना की लड़की के साथ तय हुई थी। शुक्रवार यानि 5 सितंबर की रात को पखोवाल रोड पर एक रिसोर्ट में शादी का आयोजन किया गया था। इस दौरान दूल्हे की मां ने अपना पर्स टेबल पर रखा हुआ था, तभी दूल्हा-दूल्हन की प्री-वेडिंग शूट की वीडियो स्क्रीन पर चला दी।

    जिसे देखने के लिए दूल्हे की मां पर्स टेबल पर छोड़कर चली गई। इतने में कोट-पैंट पहने एक शख्स आया और उसने आकर इधर-उधर देखा, तभी उसके दो साथी और आ गए। वो भी नजर रखने लगा। फिर इन तीनों का चौथा साथी जोकि नाबालिग था, वो आया। उसने अपना कोट उतारा और हाथ पर रख लिया।

    फिर उसने चुपके से पर्स उठाया और उसके ऊपर कोट डाल दिया। फिर एक-एक करके तीनों रिसोर्ट से बाहर हो गए। जब दूल्हे की मां दोबारा पर्स उठाने आई तो पर्स वहां नहीं था। उसने शोर मचा दिया। इसके बार बारातियों मे रिसोर्ट के स्टाफ को बुलाया और फिर सबकी तलाशी ली, लेकिन किसी के पास से पर्स नहीं मिला।

    उन्होंने इसकी सूचना चौकी ललतों की पुलिस को दी गई। उन्होंने रिसोर्ट के कैमरे चैक किए तो पता चला कि चार चोर शादी में आते हैं और एक पर्स उठाकर फरार हो जाता है। परिवार के मुताबिक पर्स में 22 तोले सोना, डेढ़ लाख कैश, दो आईफोन और एक इनोवा कार की चाबी थी।

    पुलिस ने तुरंत उक्त नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। उनकी लोकेशन गांव सुनेत के नजदीक मिली। जब पुलिस गांव सुनेत पहुंची तो पता के खाली प्लाट में पर्स पड़ा था। उसमे चार्जर और इनोवा कार की चाबियां थीं। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उधर, जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिल गई हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

    10 मिनट में की वारदात

    सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि चोर रात करीब 11.30 बजे रिसोर्ट के अंदर एक-एक करके दाखिल हुए थे। फिर 11.35 बजे तक इधर-उधर नजर रखने के बाद 11.39 पर पर्स उठाता है और एक-एक करके चारों 11.40 बजे तक बाहर निकल जाता है। सिर्फ 10 मिनट में ये सारी वारदात आरोपितों ने कर डाली। फिर तीन बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं और चौथा पैदल निकल जाता है।

    चार दिन में दूसरी वारदात

    इससे पहले 1 सितंबर को भी इसी गिरोह के सदस्यों ने फिरोजपुर रोड स्थित एक मैरिज पैलेस से दो महिलाओं के पर्स चोरी किए थे। उक्त मामले के बारे में भी पुलिस कुछ पता नहीं कर पाई थी। वीडियो देखने के बाद पता चला कि ये वो ही गिरोह हैं। अब ये गिरोह पुलिस के लिए परेशानी बन गया है।