लुधियाना में किसी भी कार्यालय में अब लोग ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, डीसी सुरभि ने जारी किए निर्देश; अधिकारियों ने पोस्टर हटाए
लुधियाना में किसी भी कार्यालय में लोगों के मोबाइल लेकर आने पर अब पाबंदी हटा दी गई है। डीसी सुरभि मलिक ने अधिकारियों की इस मनमानी का कड़ा संज्ञान लेते ...और पढ़ें

लुधियाना [दिलबाग दानिश]। लुधियाना में कुछ अधिकारियों ने अपने कार्यालय में लोगों के मोबाइल लेकर आने पर अपनी मर्जी से पाबंदी लगा दी थी। इस संबंध में कार्यालय के बाहर उन्होंने बकायदा पोस्टर चिपटा दिए थे। मामला सामने आते ही डीसी लुधियाना सुरभि मलिक ने अधिकारियों की इस मनमानी का कड़ा संज्ञान लिया है। डीसी ने निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालय में आने वाले लोगों को अपना फोन बाहर रखने के लिए नहीं कह सकता है। कार्यालय के बाहर मोबाइल रखने के पोस्टर कोई अधिकारी नहीं लगाएगा। कार्यालय में मोबाइल लेकर आने में कोई पाबंदी नहीं है। निर्देश जारी होने के बाद एसडीएम और आरटीए कार्यालय के बाहर लगाए पोस्टर अधिकारियों ने हटा दिए हैं।
सीएम ने भ्रष्टाचार की शिकायत देने के लिए जारी किया था 9501200200 नंबर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार व गैर कानूनी कामों की सूचना व शिकायत देने के लिए मोबाइल नंबर 9501200200 जारी किया था। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति आडियो या वीडियो भेज कर शिकायत कर सकता है। लोग बड़ी संख्या में इस पर शिकायतें भेजने लगे थे। इस कारण लुधियाना जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर ही लगवा दिए कि उनके कार्यालय में मोबाइल लेकर आना मना है। कार्यालय के अंदर आने से पहले मोबाइल बाहर रखना होगा।
जागरण प्रभाव
दैनिक जागरण ने छह जून अंक में अधिकारियों द्वारा कार्यालय में मिलने आने वाले लोगों को मोबाइल बाहर रखने से संबंधित लगाए पोस्टरों का मामला प्रमुखता से उठाया था। इसका डीसी ने संज्ञान लिया और निर्देश जारी किए।
पुलिस अधिकारी अब भी मानने को नहीं तैयार
डीसी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने कार्यालयों के बाहर लगे मोबाइल की पाबंदी से संबंधित पोस्टर हटा दिए लेकिन पुलिस अधिकारी अब भी यह आदेश मानने को तैयार नहीं हैं। उनके कार्यालय के बाहर अब भी पोस्टर लगे हैं और लोगों को मोबाइल लेकर उनके कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा है।
मोबाइल से किसी को खतरा नहीं होना चाहिए : डीसी
डीसी सुरभि मलिक का कहना है कि मोबाइल से किसी को भी कोई खतरा नहीं होना चाहिए। अगर आप ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं तो किसी से डरने की जरुरत नहीं। किसी भी अधिकारी के कार्यालय में मोबाइल लेकर जाने में कोई पाबंदी नहीं है। सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।