Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान के ताले तोड़ हजारों की नगदी व सामान चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 06:42 PM (IST)

    शहर के सुंदर नगर में चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी और सामान चोरी कर लिया।

    Hero Image
    दुकान के ताले तोड़ हजारों की नगदी व सामान चोरी

    जागरण संवाददाता, लुधियाना: शहर के सुंदर नगर में चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी और सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज किया है और चोरों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को दी शिकायत में कंवलजीत सिंह ने बताया कि उसकी पंजाब फेबरिक नाम से दुकान मुख्य रोड सुंदर नगर में है। वह पांच अप्रैल को दुकान को बंद कर घर चला गया था और सुबह छह अप्रैल को वापिस दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे, चोरों ने दुकान से हजारों की कीमत का कपड़ा व अन्य सामान चोरी किया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना दरेसी में मामला दर्ज किया है। एएसआइ शविदर सिंह ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है जल्द ही चोरों की शिनाख्त कर काबू कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें