अब गेहूं भंडारण का संकट
05 एएमबी 03 गेहूं भंडारण स्थल पर ट्रकों की लगी लाइन
अंबेडकरनगर, सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की गति तेज होने पर अब भंडारण की समस्या बढ़ गई है। इसके चलते गेहूं लेकर आने वाले ट्रकों की कतार लगी है।
क्रय केंद्रों पर खरीदे गए गेहूं के भंडारण के लिए डुहिया में गोदाम किराए पर लिया गया है। 28 अप्रैल से शुरू हुए भंडारण के दौरान अबतक एक हजार दो सौ मीट्रिक टन गेहूं भंडारित किया गया है। इसके अलावा लगभग इतना ही गेहूं प्रतिदिन उतारा जा रहा है। भंडारण के लिए एफसीआइ के दो अधिकारियों, राज्य सरकार के वेयर हॉउस कारपोरेशन के 10 अधिकारियों सहित 35 से 40 मजदूर सुबह 10 बजे से शाम तक भंडारण का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में रोजाना 25 से 30 ट्रकों से गेहूं उतारकर भंडारित किया जा रहा है। इसके बावजूद टांडा-हंसवर मार्ग पर गेहूं से लदे ट्रकों की लगभग एक किलोमीटर की लंबी कतार दिख रही है। ट्रक चालकों ने बताया कि तीसरे-चौथे दिन गेहूं भंडारित किया जा रहा है। विपणन शाखा के इंचार्ज सत्यदेव पांडेय ने बताया कि ट्रक लाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि भंडारण में कोई समस्या आड़े नहीं आएगी। पांडेय ने बताया कि रामनगर में एक हजार चार सौ मीट्रिक टन और शुकुल बाजार में एक हजार पांच सौ मीट्रिक टन क्षमता के भंडारण गृह किराए पर लिए गए हैं। इसके बावजूद यहां एक हजार नौ सौ मीट्रिक टन गेहूं खुले में सुरक्षित भंडारण किए जाने की व्यवस्था की गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।