Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: खंभे से बांधकर व्‍यक्ति को बुरी तरह पीटा, फिर सिर पर किए कई वार; घायल अवस्‍था में छोड़ हो गए फरार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 12:23 PM (IST)

    पंजाब के लुधियाना में नशा देने आए व्‍यक्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। उसके बाद उसे घायल अवस्‍था में छोड़ कर चले गए। बताया जा रहा है कि नशा तस्करी को लेकर हुए विवाद के बाद उक्त व्यक्ति पर हमला किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन से चार युवकों ने उसे खंबे के साथ बंधा था और मारपीट कर फरार हो गए हैं।

    Hero Image
    नशा देने आए व्‍यक्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के मुंडिया इलाके में सुरजीत कॉलोनी के पास एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। उसके सिर में तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं।

    बाद में हमलावर उसे तड़पते हुए वहीं छोड़कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नशा तस्करी को लेकर हुए विवाद के बाद उक्त व्यक्ति पर हमला किया गया है।

    मारपीट कर फरार हो गए आरोपित

    आसपास के लोगों का कहना है कि तीन से चार युवकों ने उसे खंबे के साथ बंधा था और मारपीट कर फरार हो गए हैं। अभी तक उक्त व्यक्ति की सीनागत नहीं हो सकी है। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Ludhiana Crime: मामूली लड़ाई के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, आधी रात ब्लेड से गला रेतकर ले ली जान

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पकड़ी गई 'लुटेरी हसीना', लिफ्ट मांगकर वाहन चालकों को बनाती थी लूट का शिकार; पूछताछ में जुटी पुलिस