Punjab Crime: खंभे से बांधकर व्यक्ति को बुरी तरह पीटा, फिर सिर पर किए कई वार; घायल अवस्था में छोड़ हो गए फरार
पंजाब के लुधियाना में नशा देने आए व्यक्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। उसके बाद उसे घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए। बताया जा रहा है कि नशा तस्करी को लेकर हुए विवाद के बाद उक्त व्यक्ति पर हमला किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन से चार युवकों ने उसे खंबे के साथ बंधा था और मारपीट कर फरार हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के मुंडिया इलाके में सुरजीत कॉलोनी के पास एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। उसके सिर में तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं।
बाद में हमलावर उसे तड़पते हुए वहीं छोड़कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नशा तस्करी को लेकर हुए विवाद के बाद उक्त व्यक्ति पर हमला किया गया है।
मारपीट कर फरार हो गए आरोपित
आसपास के लोगों का कहना है कि तीन से चार युवकों ने उसे खंबे के साथ बंधा था और मारपीट कर फरार हो गए हैं। अभी तक उक्त व्यक्ति की सीनागत नहीं हो सकी है। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।