Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के समराला में आवारा पशुओं का आतंक, लोगों के घरों में लगे घुसने, दुर्घटनाओं का बन रहे सबब

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 08:56 AM (IST)

    शिव सेना यूथ पंजाब प्रधान रमन वढेरा का कहना था कि लोग सरकार को अपनी कमाई में से टैक्स देते हैं लेकिन सरकार उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती। अगर सही तरीके से इस्तेमाल कर रही होती तो लोग दुर्घटनाओं का शिकार नहीं होते।

    Hero Image
    समराला शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ा। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। समराला शहर में आवारा पशुओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि रोजाना गली मोहल्लों में लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं पशु लोगों के घरों में भी घुसने लग गए हैं। इनके भय से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं प्रशासन इस मामले में गहरी नींद सो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समराला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट गगनदीप शर्मा का कहना है कि गली मोहल्लों में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ने के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। प्रशासन की लापरवाही के कारण हर मोहल्लों में इतना अवारा पशु हो गए हैं कि रोज लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सरकारी गौशाला गांव बुर्ज प्वात में है, लेकिन उसका पहले ही बुरा हाल है।

    शिव सेना यूथ पंजाब प्रधान रमन वढेरा का कहना था कि लोग सरकार को अपनी कमाई में से टैक्स देते हैं, लेकिन सरकार उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती। अगर सही तरीके से इस्तेमाल कर रही होती तो लोग दुर्घटनाओं का शिकार नहीं होते। सरकारी गौशाला की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    एसडीएम समराला कुलदीप बावा का कहना था कि नगर कौंसिल के ईओ से इस संबंध में मीटिंग करेंगे। जो गऊ सेस आता है उसका इस्तेमाल कर आवारा पशुओं की समस्या से शहर को राहत दिलाएंगे। विधायक जगतार सिंह दयालपुरा का कहना था कि मेरे ध्यान में यह मामला आया है। यह एक चिंता का विषय है। इन आवारा पशुओं पर काबू पाने के लिए एसडीएम समराला के साथ जल्द मीटिंग करेंगे।

    रोजाना हो रही दुर्घटनाओं का विवरण

    1. बीते दिनों एक परिवार गाड़ी में सवार होकर फतेहगढ़ साहिब से अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने जा रहा था। जब वह समराला शहर के बाइपास पहुंचे तो आवारा पशु उनके सामने आ गए। इस कारण गाड़ी में सवार लोगों को बहुत चोटें आई थी। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी भी चकनाचूर हो गई थी।

    2. करीब एक महीने पहले गांव बोंदली के पास एक कार आवारा पशु आगे आ जाने से अपना संतुलन खोकर पेड़ से टकरा गई थी। इससे कार में सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था और लुधियाना के अस्तपाल में इलाज के लिए उसे रेफर किया गया था।

    3. बीती रात घनी आबादी वाले मोहल्ले पुरानी सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल सवार नौजवान को आवारा पशुओं ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान वह बहुत दूर जाकर गिरा। इस घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

    4. थोड़े दिन पहले कुछ लड़कियां स्कूटी पर सवार होकर गांव भगवानपुरा जा रही थी। इस दौरान आवारा पशु स्कूटी के सामने आ गए। इस कारण उनकी बहुत तेज टक्कर हुई। दोनों लड़कियां को चोट भी आई और उनकी स्कूटी भी चकनाचूर हो गई।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab News: किसानों के खेतों में न जले पराली, राज्य में 10 हजार अधिकारी करेंगे पल-पल ‘रखवाली’