तेरापंथ भवन का संस्कार विधि पाठ से अनावरण
पक्खोवाल रोड स्थित ओमेक्स में तेरापंथ भवन का भव्य उद्घाटन हुआ।
संस, लुधियाना : पक्खोवाल रोड स्थित ओमेक्स में तेरापंथ भवन का भव्य उद्घाटन हुआ। तेरापंथ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित ओमेक्स के श्रावक समाज ने जैन संस्कार विधि से पाठ किया। जैन संस्कार विधि का संचालन उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय सह-संयोजक सूर्यप्रकाश सामसुखा ने नमस्कार महामंत्र व लोगस्स के पाठ से करवाया। उद्घाटन समारोह एवं कार्यक्रम मुख्य रुप से साध्वी तिलक श्री, सहवर्ती साध्वी महिमा श्री व निर्णय प्रभा के सानिध्य में हुआ।
साध्वी श्री तिलक ने फरमाया कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि सीमित समाज होने के बावजूद लुधियाना तेरापंथ समाज के तीसरे भवन का भव्य उद्घाटन हुआ है। जिसके लिए श्रावक समाज साधुवाद का पात्र है। इसके अलावा साध्वी श्री ने अहम घोषणा कि एक जुलाई को वह अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ अग्रनगर स्थित, तेरापंथ भवन में चातुर्मास के लिए प्रवेश करेगी। इस दौरान साध्वी महिमा श्री ने अपने विचार व्यक्त किए। सभाध्यक्ष रायचंद जैन चौरड़िया ने कहा कि महानगर में तीसरे तेरापंथ भवन का निर्माण हुआ है जोकि बहुत ही सौभाग्य की बात है। इसके लिए उन्होंने विशेष रुप से प्रदीप जैन सुराणा, प्रसन्न जैन कोचर, मनोज धाड़ीवाल एवं जितेन्द्र बैद को बहुत बहुत साधुवाद दिया। जिन्होंने ओमेक्स में तेरापंथ भवन के निर्माण के लिए काफी समय का विसर्जन किया।
इस अवसर पर तेरापंथी महासभा के पंजाब प्रभारी कुलदीप जैन सुराणा, महिन्द्र पाल गुप्ता, कमल जैन नवलखा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष तरुण जैन सुराणा, मंत्री धीरज सेठिया, महिला मंडल से उपासिका विनोद देवी सुराणा, मंजू बैद, मंत्री इंदु सेठिया, पुखराज चौरड़िया, राजेश सेठिया, पवन जैन छलाणी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।