मानसी ने पाया तीज की रानी का टाइटल
मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज फार वूमेन में तीज का त्योहार मनाया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज फार वूमेन में तीज का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के आंगन में स्टाल्स भी लगाए गए। मेले का शुभारंभ कालेज प्रधानाचार्य डा. किरनदीप कौर, कालेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पाहवा तथा कमेटी के अन्य सदस्यों के स्वागत से किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य, गीत और संगीत की प्रस्तुति से मेले को चार चांद लगा दिए। तीज की रानी मेले का मुख्य आकर्षण रही। तीज की रानी का खिताब मानसी को मिला। अर्शदीप कौर को कुड़ी पंजाबन, अर्शदीप कौर को कुड़ी मजाजन, गुरलीन कौर को शौंकन मेले दी और युविका को गिद्देयां दी रानी के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर सुंदर परांदी, सुंदर जूती, मेंहदी और सुंदर परांदा बनाने की प्रतियोगिता भी कराई गई और विजयी छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।