Teachers Day 2021: लुधियाना की अध्यापिका ने काेराेना काल काे अवसर में बदला, Youtube चैनल बना बच्चों को करवाई ईजी लर्निंग
सतिंदर बताती हैं कि पहले वह कभी कभार मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर देती थीं। उन्हें इसका अच्छा रिस्पांस मिला। इस पर पति गगनदीप सिंह ने उन्हें अपना स्टडी चैनल बनाने की सलाह दी।

लुधियाना, [राधिका कपूर]। Teachers Day 2021: कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है। किसी भी आविष्कार के पीछे मुख्य प्रेरक शक्ति आवश्यकता होती है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना के सरकारी स्मार्ट स्कूल में विज्ञान विषय की अध्यापिका सतिंदर कौर ने। कोरोना काल के मुश्किल दौर में जब स्कूल बंद पड़े थे, छात्र लाॅकडाउन के कारण घरों में कैद थे ऐसे में उन्होंने पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए तकनीक का सहारा लिया और 20 अप्रैल 2020 को सतिंदर बजाज ईजी लर्निग नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाकर उसमें वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया।
कक्षा चौथी से 10वीं तक इंवायरमेंटल साइंस, साइंस, पंजाबी, वेलकम लाइफ विषयों के वीडियो बनाकर अपलोड किए। अब तक करीब 200 वीडियो वह अपलोड कर चुकी हैं। आधे घंटे के प्रत्येक वीडियो में सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं। इस चैनल के जरिये सिर्फ एक स्कूल, जिले के बच्चों को नहीं बल्कि पूरे राज्य के बच्चों को फायदा हुआ। इनके यू-ट्यूब चैनल के 5200 सबसक्राइबर्स हैं। पांच लाख से अधिक बच्चे इसका फायदा ले चुके हैं। हर नई शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सतिंदर कौर को भी मुश्किलें पेश आई। सबसे पहले आनलाइन कक्षा लगाने लगीं और होम वर्क देने लगीं। शुरुआत में बच्चे भी कहने लगे कि मोबाइल पर इतनी देर वीडियो देखकर पढ़ना या वीडियो डाउनलोड करने में बहुत मुश्किल आ रही है। कभी नेटवर्क समस्या तो कभी वीडियो डिलीट होने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा। इसके बाद यू-ट्यूब चैनल को चुना।
वीडियो बनाने के लिए टेलीविजन देखना कर दिया बंद
सतिंदर कौर कहती हैं कि पिछले साल तक तो आनलाइन पढ़ाई के कारण वह घर पर ही वीडियो आसानी से बना लेती थीं। इस साल स्कूल जाने लगे तो वीडियो बनाने के लिए उन्होंने रात को टेलीविजन देखना बंद कर दिया। अब एक दिन छोड़कर एक वीडियो अपलोड करती हैं।
पति ने किया प्रोत्साहित
सतिंदर बताती हैं कि पहले वह कभी कभार मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर देती थीं। उन्हें इसका अच्छा रिस्पांस मिला। इस पर पति गगनदीप सिंह ने उन्हें अपना स्टडी चैनल बनाने की सलाह दी। इसके लिए लैपटाप खरीदा, अच्छी क्वालिटी के कैमरे वाला मोबाइल फोन और यूट्यूब चैनल चलाने के लिए जरूरी उपकरण पति की मदद से खरीदे। उनके बनाए वीडियो की एडिटिंग भी गगनदीप ही करते हैं। वह सामाजिक सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं। सतिंदर कौर दस साल से पीएयू स्कूल में कार्यरत हैं और उन्हें 23 साल से अध्यापन का अनुभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।