प्राइवेट नंबर पर चला रहे टैक्सियां, आरटीए को सौंपी 100 कारों की सूची
लुधियाना में नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट कारों को टैक्सियों के तौर पर चलाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना में नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट कारों को टैक्सियों के तौर पर चलाया जा रहा है। यही नहीं प्राइवेट नंबर की कारों को आनलाइन कैब कंपनियों ने भी रजिस्टर्ड कर दिया है। लुधियाना टैक्सी आनर्स वेलफेयर सोसायटी पहले भी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) को इस बारे में शिकायत दे चुकी है और सोमवार को सोसायटी के पदाधिकारी फिर से 100 कारों की सूची लेकर आरटीए सेक्रेटरी के पास पहुंचे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने आरटीए को कहा कि ये सभी नंबर उन कारों के हैं जो कि एक निजी कैब कंपनी के साथ जुड़ी हैं। उन्होंने आरटीए सेक्रेटरी से मांग की है कि अवैध तरीके से चलाई जा रही टैक्सियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सोसायटी के प्रधान विपिन अरोड़ा ने आरटीए सेक्रेटरी को कहा कि जो टैक्सी वाले सरकार को राजस्व दे रहे हैं वो खाली बैठे हैं जबकि जो अवैध तरीके से चल रही हैं वो कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से चल रही टैक्सियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया जाए। उसमें उनकी सोसायटी भी सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जिन कारों के नंबर मांगपत्र के साथ दिए हैं उनकी वेरिफिकेशन विभाग अपने स्तर पर करवाए। विपिन अरोड़ा ने कहा कि प्रशासन चाहिए तो एक दिन में यह सभी अवैध टैक्सियां बंद हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आरटीए ने इस संबंध में कार्रवाई नहीं की तो सोसायटी अपने स्तर पर उन्हें रोकेगी। आरटीए ने सोसायटी को भरोसा दिलाया कि अवैध टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।