Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में फर्जी मार्का लगा टाटा नमक, हार्पिक व कोलीन बरामद, पुलिस ने फर्म मालिक को किया गिरफ्तार

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 01:01 PM (IST)

    लुधियाना पुलिस ने नकली टाटा नमक हार्पिक व कोलीन बनाने वाले फर्मी के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्म से नकली नमक हार्पिक व कोलीन की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    लुधियाना पुलिस ने नकली टाटा नमक व हार्पिक बनाने वाली फर्म के मालिक को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। नकली टाटा नमक, हार्पिक व कोलीन तैयार करने वाली फर्म में दबिश देकर पुलिस ने उसके मालिक को गिरफ्तार किया है। मौके पर ही 15 पैकेट नकली टाटा नमक, 64 बोतल हार्पिक तथा 6 बोतल कोलीन बरामद की गई। आरोपित के खिलाफ कापी राइट एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड स्थित वरुण ट्रेडिंग कंपनी के वरुण कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मोहाली के बरवाल रोड स्थित भगत सिंह कालोनी निवासी फूल चंद की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उनकी फर्म टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तथा रेकिट बैंकिस प्राइवेट लिमिटेड के पास टाटा नमक, हार्पिक तथा काेलीन प्रोडक्ट के अधिकार हैं। सर्वे के दौरान पता चला कि उक्त आरोपित अपनी फर्म में उनके ब्रांड टाटा साल्ट तथा हार्पिक के फर्जी मार्के लगा कर बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया।

    दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत दो गिरफ्तार

    लुधियाना। पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए दड़ा सट्टा लगा रहे दो लोगों को नगदी के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने इस्लामगंज स्थित बाबा श्री चंद गुरुद्वारा के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को एक हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि उसकी पहचान इस्लामगंज स्थित प्रेम दी चक्की निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई। उधर, थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धुरी रेलवे लाइन के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को 2200 रुपये के नगदी के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ढंडारी कलां स्थित गली नंबर 7 निवासी सचिन दूबे के रूप में हुई।