Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतलुज क्लब की सदस्यता ट्रांसफर फीस में एक लाख रुपये की कमी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Nov 2021 01:32 AM (IST)

    शहर के प्रतिष्ठित सतलुज क्लब में एक्स्ट्राआर्डेनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) बुधवार को डीसी एवं क्लब के अध्यक्ष वरिदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्यता ट्रांसफर फीस कम करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

    Hero Image
    सतलुज क्लब की सदस्यता ट्रांसफर फीस में एक लाख रुपये की कमी

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहर के प्रतिष्ठित सतलुज क्लब में एक्स्ट्राआर्डेनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) बुधवार को डीसी एवं क्लब के अध्यक्ष वरिदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्यता ट्रांसफर फीस कम करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। अगले दो माह में सदस्य अपनी सदस्यता को एक लाख रुपये कम देकर ट्रांसफर कर सकते हैं। क्लब के सदस्यों ने इस फैसले की सराहना की और साथ में लोधी क्लब के फार्मूले को सतलुज क्लब में भी लागू करने की मांग रखी। गौरतलब है कि लोधी क्लब ने सभी श्रेणियों में सदस्यता ट्रांसफर फीस में बदलाव किया है। बैठक में एडीसी नीरू कत्याल, संदीप कुमार, क्लब के पदाधिकारी जतिदर मरवाहा, सचिन कपूर, सुबोध बातिश, मनिदर बेदी, अनिल गोयल, जीएस कैरों, संजीव गुप्ता, गुरिदर सिंह कैरों, प्रो. अरविद मल्होत्रा भी मौजूद थे। 1.18 लाख रुपये का होगा फायदा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सदस्यता ट्रांसफर फीस 2.50 लाख रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ सदस्य को कुल 2.95 लाख रुपये चुकाने पड़ते थे। अब सदस्यों को 1.50 लाख फीस और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1.77 लाख रुपये ही चुकाने होंगे। इससे सदस्यता ट्रांसफर में सदस्यों को 1.18 लाख रुपये की छूट मिलेगी। क्लब में लाए जाएंगे नए प्रोजेक्ट

    क्लब के महासचिव संजीव ढांडा का कहना है कि सदस्यों की यह मांग काफी समय से थी। चुनाव में किया वादा पूरा किया है। इस फैसले से क्लब के पास फंड भी जमा होगा। इससे आने वाले दिनों में क्लब में नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।