Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में अस्पताल में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, गले पर थे निशान; पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    लुधियाना के हैबोवाल इलाके में एक 29 वर्षीय महिला चीना की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई। महिला के गले पर निशान पाए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।

    Hero Image
    संदिग्ध हालात में महिला की मौत, गले पर थे निशान। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। हैबोवाल इलाके की रहने वाली एक महिला की अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के गले में निशान था और पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानकर उसके शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका महिला की पहचान गुरु नानक नगर हैबोवाल निवासी 29 वर्षीय चीना के रूप में हुई है। एएसआइ ओम प्रकाश ने बताया कि महिला की 12 अगस्त को संदिग्ध हालात में तबियत बिगड़ गई थी और उसके परिवार ने उसे एक निजी अस्पताल दाखिल करवाया।

    जहां उसकी 18 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के गले में निशान होने के चलते अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई शुरू करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बाकी मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा।