लुधियाना में अस्पताल में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, गले पर थे निशान; पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
लुधियाना के हैबोवाल इलाके में एक 29 वर्षीय महिला चीना की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई। महिला के गले पर निशान पाए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। हैबोवाल इलाके की रहने वाली एक महिला की अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के गले में निशान था और पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानकर उसके शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतका महिला की पहचान गुरु नानक नगर हैबोवाल निवासी 29 वर्षीय चीना के रूप में हुई है। एएसआइ ओम प्रकाश ने बताया कि महिला की 12 अगस्त को संदिग्ध हालात में तबियत बिगड़ गई थी और उसके परिवार ने उसे एक निजी अस्पताल दाखिल करवाया।
जहां उसकी 18 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के गले में निशान होने के चलते अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई शुरू करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बाकी मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।