पराली के प्रदूषण से 48 साल में 1.06 घंटा कम हुआ पंजाब में धूप का समय, पीएयू के अध्ययन में हुआ खुलासा

पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का असर धूप पर भी पड़ रहा है। पीएयू लुधियाना के अध्ययन में सामने आया है कि राज्य में पिछले 48 वर्षों में धूप के समय में एक घंटे 6 मिनट की कमी आई है।