Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हृदय रोगों से हैं परेशान, डॉ. कुलवंत सिंह से फोन पर लें नि:शुल्क परामर्श

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 10:06 AM (IST)

    मरीज उनसे रोजाना सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और फिर शाम को पांच बजे से आठ बजे के बीच किसी भी समय फोन कर सकते हैं। 98140-30755 पर संपर्क कर सकते हैं।

    हृदय रोगों से हैं परेशान, डॉ. कुलवंत सिंह से फोन पर लें नि:शुल्क परामर्श

    लुधियाना, जेएनएन। अगर आप क‌र्फ्यू की वजह से डॉक्टरों तक पहुंच नहीं पा रहे, तो घबराइए नहीं। अब आप घर बैठे भी फोन पर शहर के नामी चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। 'दैनिक जागरण' शहर के डॉक्टरों के साथ मिलकर घर बैठे आपको डॉक्टरी सलाह मुहैया करवाने का प्रयास कर रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर उपचार मिल सके। 'दैनिक जागरण' इस संकट की घड़ी में आपको रोजाना विभिन्न इलाकों में डकॅक्टरों की उपलब्धता के बारे में रोजाना जानकारी देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप छाती में दर्द, गले में दर्द, बहुत ज्यादा घबराहट, दोनों बाजुओं में दर्द, चलते समय सांस चढ़ने, पीठ में दर्द, पेट में दर्द, पैरों में सूजन, चक्कर आकर गिरने, बहुत अधिक कमजोरी महसूस होने सहित हार्ट व वाल्वस की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आप कुलवंत हार्ट एंड वेस्कुलर सेंटर के डायरेक्टर व कॉडियोलॉजिस्ट डॉ. कुलवंत सिंह से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। डॉ. कुलवंत सिंह आइएमए लुधियाना के पूर्व प्रेसीडेंट व पंजाब मेडिकल कौंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं। आप उनसे फोन पर बात करके और वाट्सएप पर रिपोर्ट भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं। 

    डॉ. कुलवंत सिंह का कहना है कि कोविड-19 महामारी में वह जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क टेलीफोन पर परामर्श दे रहे हैं। मरीज उनसे रोजाना सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और फिर शाम को पांच बजे से आठ बजे के बीच किसी भी समय फोन कर सकते हैं। फोन करने के लिए 98140-30755 पर संपर्क कर सकते हैं। 

    जरूरत हो तो जांच के लिए अस्पताल भी आ सकते हैं

    डॉ. कुलवंत सिंह ने बताया कि अगर किसी मरीज को हृदय से संबंधित गंभीर समस्या हो, तो फोन पर अप्वाइंटमेंट लेकर अस्पताल की ओपीडी में आकर जांच करवा सकते हैं। ओपीडी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं, इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहती है। अस्पताल आने के दौरान फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना बेहद जरूरी है। मास्क पहना हुआ होना चाहिए और सैनिटाइजर साथ में जरूर हो।

    काफी महिलाओं ने फोन पर लिया परामर्श

    चावला नर्सिंग होम की गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. नीना चावला व डॉ. आस्था चावला ने बताया कि 'दैनिक जागण' में शुक्रवार को कॉलम प्रकाशित होने के बाद स्त्री रोग संबंधी समस्याओं को लेकर काफी महिलाओं के फोन आए। जिसमें से ज्यादातर शहर से संबंधित थी। महिलाओं ने वाट्सएप पर अपनी रिपोर्ट भी भेजीं। जिनके आधार पर उन्हें परामर्श दिया गया।