NEET UGC 2022 : परीक्षा शुरू होने में बचे 9 दिन, विद्यार्थियों ने इंटरनेट मीडिया पर स्थगित करने की उठाई मांग
नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को होने वाली है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर अभी भी परीक्षार्थी परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग को बरकरार रखे हुए हैं। परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर तरह-तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिल्टी कमएंट्रेंस टेस्ट(नीट)अंडर ग्रेजुएट(यूजी) 2022 परीक्षा शुरू होने में मात्र नौ दिन बचे हैं। शेड्यूल अनुसार परीक्षा 17 जुलाई को होने वाली है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर अभी भी परीक्षार्थी परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग को बरकरार रखे हुए हैं।
परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर तरह-तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कभी परीक्षार्थी कह रहे हैं कि मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी के लिए उन्हें समय पर्याप्त नहीं मिला है क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं जून तक जारी रही है। दूसरी तरफ यदि बोर्ड परीक्षाओं के क्लैश होने के चलते एनटीए जेईई मेन की तारीखों में बदलाव कर सकता है तो नीट यूजी परीक्षा को क्यों एक माह आगे तक स्थगित नहीं किया जा सकता है। नीट एंट्रेंस तो साल में एक बार ही आयोजित होती है।
एडमिट कार्ड जल्द होगा रिलीज
नीट यूजी 2022 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड इन दिनों कभी भी रिलीज हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया है तो वह मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड नीटडाटएनटीएडाटनिकडाटइन पर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एनटीए की अपील है कि परीक्षा संबंधी किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और परीक्षा के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
तेरह भाषाओं मेंहोने जा रही परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा तेरह भाषाओं में होने जा रही है। परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, आसामीज, बेंगाली, गुजराती, पंजाबी, तामिल, तेलगु और उर्दू भाषा में होगी। पेन पेपर मोड में होने जा रही परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक जारी रहेगी। फिलहाल एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद शहर में सेंटर्स का ब्यौरा पता चल सकेगा। परीक्षा में दौ सौ एमसीक्यूज प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 180 प्रश्नों का हल करना अनिवार्य होगा और बीस प्रश्न आप्शनल होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।