Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस लीक से एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान
Ludhiana Gas Leak लुधियाना में गैस रिसाव के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग काल के गाल में समा गए जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। डेयरी के मालिक के परिवार के तीन लोगों की भी मौत हो गई है।

लुधियाना, दिलबाग। पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा में सुबह गैस रिसाव होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। ग्यासपुरा एरिया के सुआ रोड पर हुए इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोगों में तीन बच्चे शामिल हैं।
दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस ने यहां से आरती क्लीनिक और एक कन्या दुकान के लोगों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। शहर के ग्यासपुरा एरिया में सितारा सिनेमा के पास गैस रिसाव होने से कई लोग बेहोश हो गए थे।
दो परिवारों से हुई
हादसे में आरती क्लीनिक चलाने वाले अभिलाष कुमार, उनकी पत्नी वर्मा देवी, बेटी कल्पना, बेटे अभय और 9 वर्षीय बेटे नारायण की मौत हुई है। अभिलाष के भाई ने बताया कि रविवार होने के कारण परिवार के सभी लोग लेट तक सोए हुए थे और वह सोते हुए ही बेहोश हो गए। दूसरी तरफ, गोयल डेयरी के मालिक गौरव गोयल अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सौरभ गोयल, उनकी मां कीर्ति गोयल व 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।
11 लोगों की गई जान
लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि इस हादसे में अभी तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। हवा के प्रदूषित होने के कारण यह घटना घटी है। ऐसा हो सकता है कि मेनहोल में मिलने वाली मीथेन गैस के साथ किसी कैमिकल का रिएक्शन हुआ हो। इस सबकी जांच की जाएगी कि कैसे यह हादसा हुआ। एनडीआरएफ की टीम सेंपल ले रही है।
#UPDATE | "11 deaths confirmed till now...In all likelihood, there is some gas contamination which has happened...It is quite likely that maybe some chemical reacted with methane in manholes...All of this is being verified. NDRF is retrieving samples..," says Ludhiana Deputy… pic.twitter.com/7LHXjhXeOV
— ANI (@ANI) April 30, 2023
लुधियाना में गैस रिसाव से मरने वालों की सूची
लुधियाना गैस लीक में मरने वालों की पहचान हो गई है। इसमें कविलाश (37), पत्नी वर्षा, (35), बेटी कल्पना (16) अभय (13) और आर्यन (10) हैं। ये सभी मूल रूप से बिहार के जिला गया, गांव भीमपुर मंजियावा, थाना कोंच के निवासी है। ये परिवार पिछले 30 सालों से ग्यासपुरा लुधियाना में रह रहा है।
इसके अलावा सौरव गोयल (35), पत्नी प्रीति (31), मां कमलेश गोयल (60) की भी इस हादसे में मौत हो गई है। ये सभी ग्यासपुरा के ही रहने वाले हैं। इसने अलावा नवनीत (39), पत्नी नीतू देवी (37) की भी दम घुटने से मौत हो गई है। ये सभी मूल निवासी गांव शीतल बकुरहर, पुलिस स्टेशन सराय, वैशाली, बिहार के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक अज्ञात महिला (25 साल लगभग) की भी इस हादसे में मौत हो गई है।
सीएम मान ने जताया दुख
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताया है। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है..पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है..हर संभव मदद की जा रही है।
ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਗਿਆਸਪੁਰਾ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਫ਼ੈਕਟਰੀ ਦੀ ਗੈਸ ਲੀਕ ਦੀ ਘਟਨਾ ਬੇਹੱਦ ਦੁੱਖਦਾਇਕ ਹੈ..ਪੁਲਿਸ, ਪੑਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ NDRF ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਹਨ ..ਹਰ ਸੰਭਵ ਮਦਦ ਪਹੁੰਚਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ..ਬਾਕੀ ਵੇਰਵੇ ਜਲਦੀ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 30, 2023
गैस रिसाव के कारणों की हो रही है जांच
डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया है कि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि गैस कहां से लीक हुई है। इसकी जांच की जा रही है। एनडीआरएफ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व नगर निगम की टीमें जांच कर रही है। सीवरेज से सैंपल लेने के साथ-साथ आसपास के घरों में पड़े केमिकल की जांच की जा रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि कहां पर क्या हुआ है।
मुआवजा राशि का हुआ ऐलान
डिप्टी कमिश्नर सुरभि मालिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि गैस रिसाव में जान गंवाने लोगों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही घायलों को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं डिप्टी कमिश्नर सुरभि मालिक ने बताया कि घायलों का इलाज बिल्कुल मुफ्त सरकारी तौर पर करवाया जाएगा।
की जा रही है मृतकों की ब्लड सैंपलिंग: लुधियाना पुलिस कमिश्नर
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक परिवार के 5 सदस्यों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। चार अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है ... हम संबंधित थाने में मामला दर्ज कर रहे हैं।
#WATCH | Ludhiana gas leak | Mandeep Singh Sidhu, Ludhiana Police Commissioner says, "...11 people, including 5 members of one family, died. Four others are admitted to the hospital. Their condition is serious...We are lodging a case at the concerned PS. Gas sampling will be done… pic.twitter.com/K6sPb7j7qA
— ANI (@ANI) April 30, 2023
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एनडीआरएफ द्वारा गैस की सैंपलिंग की जाएगी, वे पुष्टि करेंगे कि यह किस तरह की गैस थी। मृतक के ब्लड सैंपलिंग भी की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि गैस से उनके फेफड़ों पर नहीं बल्कि दिमाग पर असर हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।