Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूतों की दुकान पर नौसरबाजों ने की छह हजार की ठगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 09:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता लुधियाना चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित 33 फीट रोड़ पर अजीब तरह की नौसरबाजी का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    जूतों की दुकान पर नौसरबाजों ने की छह हजार की ठगी

    जागरण संवाददाता, लुधियाना:

    चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित 33 फीट रोड़ पर अजीब तरह की नौसरबाजी का मामला सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार को बातों में उलझाकर ठग जूतों का तोड़ा और छह हजार रुपये की ठगी मार फरार हो गए हैं। दुकानदार की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि उनकी गुंबर फुटवियर के नाम 33 फीट रोड़ पर दुकान है। वह दोपहर के समय अपने पिता को दुकान पर बिठाकर काम पर गए थे। इसी दौरान दुकान पर एक व्यक्ति आया और उसने जूतों का एक जोड़ा खरीदने के लिए अपने पास रख लिया। जैसे ही उसने जूते पसंद किए तभी दो व्यक्ति कंबल बेचने के लिए उनकी दुकान पर आए। उक्त लोगों ने बुजुर्ग से कंबल खरीदने के लिए कहा मगर उसने मना कर दिया। तभी दुकान में बैठा उनका साथी बोला कि वह कंबल खरीदने का इच्छुक है। उसने कंबल बेचने आए व्यक्तियों से इसका रेट पूछा तो उन्होंने इसका रेट 20 हजार रुपये बताया। वह आपस में रेट के लिए बहस करने लगे और बाद में बात दस हजार में तय हुई। जूते खरीदने आए युवक ने कहा कि वे यह कंबल मंदिर के लिए खरीद रहा है। वह बुजुर्ग से कहने लगा कि मंदिर का मामला है और उसके पास चार हजार रुपये हैं और बाकी के छह हजार रुपये वे दे दे। कुछ ही समय बाद वह एक एक कर वहां से चले गए और कंबल वहीं छोड़ गए। जब दुकानदार विजय कुमार दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता के साथ नौसरबाजी हुई है। जो तीन कंबल नौसरबाजों ने उसके पिता को दिए है उनकी मार्केट में कीमत सिर्फ सौ रुपये थी। नौसरबाज उनके पास से छह हजार रुपये भी ले गए हैं और आठ सौ रुपये के जूते भी अपने साथ ले गए। दुकानदार की तरफ से इसकी शिकायत जमालपुर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।