जालंधर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर की हत्या, वारदात के गैंगस्टरों ने फेसबुक पर ली जिम्मेदारी
लुधियाना के सुंदर नगर चौक में कार्तिक की हत्या हुई जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर डोनी और उसके साथियों ने ली है। पुलिस ने शुभम अरोड़ा समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। हमलावर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। कार्तिक के पिता ने बताया कि उसे पहले भी धमकियां मिल रही थीं। कार्तिक पहले अपराध से जुड़ा था लेकिन बाद में इंटरनेट स्टार बनने की कोशिश कर रहा था।

अश्वनी पाहवा, लुधियाना। शहर के सुंदर नगर चौक में शनिवार को कार्तिक की हत्या कर दी गई थी। उसकी मौत की जिम्मेदारी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर गैंगस्टर डोनी, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभ दासूवाल व कौशल चौधरी ने ली है। मामले में पुलिस ने शुभम अरोड़ा उर्फ शुभम मोटा समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उसके साथ जालंधर के दो बदमाशों टोनी व गगन गिल को भी नामजद किया है। हत्यारोपित मोटरसाइकिल पर सवार थे जो वारदात के बाद राहों रोड से होते हुए जालंधर की तरफ फरार हो गए। पुलिस फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों, मृतक कार्तिक बग्गन और मोहन की रेकी करने वाले आरोपित की शिनाख्त और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने मृतक के पिता राम नरेश के ब्यानों पर कार्रवाई की। कार्तिक के शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और मोहन क्रिश्चियन मेडिकल कालेज में गंभीर हालत में उपचाराधीन है। उसकी पीठ में गोली लगने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा सत श्री अकाल, जो लुधियाना में कार्तिक बग्गन की हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं, यह हमारे खास भाईयों से खार रखता था और गलत बोलता था। जो हमारे भाइयों को गलत बोलता है वह भूल जाए कि दुनिया पर रह पाएगा। उसका अंजाम मौत ही होगी। बाकी अन्य भी कोई हमारे ग्रुप या हमारे भाइयों के बारे किसी को बोलेगा उसका रिजल्ट ऐसा ही होगा।
बता दें कि कई इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामलों में नामजद कार्तिक अपने दोस्त मोहन के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घाटी मोहल्ला से बस्ती जोधेवाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सुंदर नगर चौक के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने पीछे से फायरिंग कर दी थी। जिसमें पीछे बैठे कार्तिक की मौके पर मौत हो गई जबकि मोहन की रीढ़ की हड्डी में गोली लगी।
पुलिस सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे कैमरों और मोबाइल टावरों के डंप की सहायता से मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता ने बताया है कि उनके बेटे ने उन्हें कुछ दिन पहले ही बताया था कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले बेंजेमन रोड पर हुई फायरिंग की वजह से ही बेटे की हत्या की गई है। उस समय भी कार्तिक को गोली लगी थी और वह गंभीर घायल हो गया था। थाना दरेसी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवंत सिंह का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बदमाश से इंफ्लुएंसर बना था कार्तिक
कभी बुरी संगत में पड़ अपराध से जुड़ा कार्तिक अब इंटरनेट स्टार बनने की राह पर था। उसके इंस्टाग्राम पर लाखों फालोअर्स हैं और उसकी डाली रील्स पर मिलियन व्यूज हैं। मगर बदमाशी से इंटरनेट मीडिया फेम बन रहा बहन का इकलौता भाई कार्तिक अपने अतीत से बच नहीं पाया। उसकी शनिवार देर रात हत्या कर दी। उसके जानकार बताते हैं कि स्कूल समय में ही वह कुछ गलत संगत में पड़कर बदमाश बन गया।
दो वर्ष पहले बेंजेमन रोड फायरिंग में वह घायल हुआ था। इसके बाद से उसने अपना रहन सहन बदलना शुरू कर दिया था और इंटरनेट मीडिया पर अपनी वीडियो डालकर पैसे कमाने लगा था। इंस्टाग्राम आईडी पर उसके तीन लाख से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं। उसने पांच साल पहले फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा था कि थोड़ा और ठहर जाओ शोर भी सुनाई देगा और नाम भी, अब उसकी हत्या कर दी गई है, नाम भी नहीं रहा और शोर भी थम गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।