Smart Seeder: लुधियाना पीएयू ने बनाया स्मार्ट सीडर, डीजल की बचत के साथ ही बढ़ाएगा फसल की पैदावार

Smart Seeder स्मार्ट सीडर से बीजी गई गेहूं का झाड़ सुपर सीडर के मुकाबले चार फीसद अधिक हाेगी। इसके साथ ही सुपर सीडर एक घंटे में आठ लीटर डीजल में 0.75 एकड़ में बिजाई करता है। पंजाब में किसानों के लिए पराली प्रबंधन हमेशा के बड़ी चुनौती रहा है।