Sidhu Moose Wala Murder : मौड़ मंडी और मानसा से चार संदिग्ध हिरासत में, मनप्रीत भाऊ से हो रही पूछताछ के बाद पुलिस ने उठाए
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मौड़ मंडी और मानसा से चार संदिग्धों युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन चारों का संबंध पिछले दिनों देहरादून से गिरफ्तार किए गए आरोपित मनप्रीत भाऊ के साथ है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मौड़ मंडी और मानसा से चार संदिग्धों युवकों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन जिला मानसा और एक जिला फाजिल्का का रहना वाला बताया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन चारों का संबंध पिछले दिनों देहरादून से गिरफ्तार किए गए आरोपित मनप्रीत भाऊ के साथ है। मनप्रीत पर आरोप हैं कि उसने मूसेवाला पर हमला करने वाले हमलावरों को गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। शनिवार को मानसा से जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है वह मनप्रीत भाऊ की मदद कर रहे थे।
आशंका यह भी है कि वह मूसेवाला की रेकी भी करते रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौड़ मंडी से हिरासत में लिया गया संदिग्ध मूलरूप से अबोहर (फाजिल्का) क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। मौड़ मंडी में शनिवार को भारी पुलिस बल ने एक घर को घेर लिया और संदिग्ध को काबू कर अपने साथ ले गई। यह संदिग्ध करीब एक सप्ताह पहले यहां अपनी पहन के घर रहने आया था।
परिवार के सदस्यों के अनुसार पुलिस कर्मचारी अपने आप को सीआइए स्टाफ के सदस्य बता रहे थे और उसे यह कहते हुए अपने साथ ले गए कि उससे पूछताछ करनी है। इसके बाद उसे अब तक छोड़ा नहीं गया है और वह यह भी नहीं जानते कि उसे कहां ले जाया गया है। वहीं मानसा में मूसा गांव के साथ लगते कुछ गांवों के रहने वाले तीन संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि जिन लोगों द्वारा सिद्धू मूसेवाला की रेकी की गई थी, उसमें नजदीकी गांवों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपित मनप्रीत भाऊ से मिली जानकारी के बाद की है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एक अधिकारी ने केवल इतना कहा कि जांच जारी है और आरोपित जल्द पकड़ लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।