Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में एसएचओ बलजिंदर सिंह व एएसआइ हरबंस सिंह की Heart Attack से माैत

    लुधियाना में तैनात दाे पुलिस मुलाजिमाें की माैत हाे घई। थाना दरेसी में तैनात एसएचओ इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मौत से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    एसएचओ इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह का हार्ट अटैक से निधन। फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। थाना दरेसी में तैनात एसएचओ इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मौत से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब के गांव बस्सियां वैदवान पबाला निवासी बलजिंदर सिंह (50) का हाल ही में 20 दिन पहले लुधियाना तबादला हुआ था। इससे पहले वह मोहाली में तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना दरेसी का चार्ज संभालने के बाद अपने लिए इस नए शहर का पहचानने तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए वो हर रोज राउंड पर रहते। रविवार सुबह 8 बजे भी वो शिव पुरी चौक इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें जबरदस्त हार्ट अटैक आया। उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां पहुंचते ही डाॅक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।

    वहीं जिला परिषद दफ्तर में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात गार्द इंचार्ज एएसआइ हरबंस सिंह (52) की साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ अविनाश राय ने बताया कि पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली कि जिला परिषद दफ्तर में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात गार्द इंचार्ज एएसआई हरबंस सिंह शनिवार रात खाना खाकर सोए थे।

    सुबह जब वह नहीं जगे तो उनके साथी उन्हें देखने के लिए चले गए। वहां पहुंच कर चेक किया तो उनका निधन हो चुका था। हरबंस सिंह मूल रूप से बठिंडा के तलवंडी साबो के रहने वाले थे। हवलदार से प्रोमोट होकर जब उन्हें एएसआइ बनाया गया तो साथ ही उन्हें लुधियाना ट्रांसफर कर दिया गया था। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। वो लोग वहां से निकल चुके हैं।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें