शिवसेना बाल ठाकरे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
राजस्थान के जालोर जिले के स्कूल में नौ साल के मासूम छात्र द्वारा अध्यापक के घड़े से पानी पीने से गुस्साए अध्यापक द्वारा छात्र की बेरहमी से की पिटाई के बाद छात्र की मौत होने पर पूरे देश में रोष की लहर है।

संस, लुधियाना : राजस्थान के जालोर जिले के स्कूल में नौ साल के मासूम छात्र द्वारा अध्यापक के घड़े से पानी पीने से गुस्साए अध्यापक द्वारा छात्र की बेरहमी से की पिटाई के बाद छात्र की मौत होने पर पूरे देश में रोष की लहर है। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, ट्रांसपोर्ट विग प्रदेश प्रमुख मनोज टिकू, जिला प्रधान रजिदर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष राकेश देम व युवा प्रमुख दीपक राणा दीपु के नेतृत्व में शिवसैनिकों द्वारा रेखी सिनेमा चौक पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया। उक्त नेताओं ने कहा कि यह एक शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने कहा कि शिवसेना जहां इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है वहीं, केंद्र सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा व पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करती है। इस अवसर पर शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष अमरजीत भाटिया, आइटी विग प्रधान पीयूष जोशी, देहाती प्रधान शिवा शर्मा, समाज सेवक राजेश हैप्पी, सन्नी वर्मा, मनिदर मनी, साहिल वर्मा, मनप्रीत सिंह, राजू कुमार, विजय सिंह, राजीव चोपड़ा, विक्की नागपाल, संजीव रिहान, जोनी मेहरा, तरुण मैनी और अमित बतरा मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।