Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, पति के हत्‍यारों से क्‍यों मिलना चाहती है शिवसेना नेता की पत्‍नी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Dec 2017 10:36 AM (IST)

    पिछले साल दिनदहाड़े हत्‍याराें की गोलियों के शिकार हुए पंजाब शिवसेना के नेता दुर्गा प्रसाद गुप्‍ता की पत्नी अपने पति के हत्‍यारों से मिलना चाहती हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानें, पति के हत्‍यारों से क्‍यों मिलना चाहती है शिवसेना नेता की पत्‍नी

    जेएनएन, खन्ना। पिछले वर्ष हत्‍यारों की गोलियों के शिकार हुए पंजाब शिवसेना के नेता दुर्गा प्रसाद गुप्‍त की पत्‍नी अपने पति कि हत्यारों से मिलना चाहती है। दुर्गा गुप्‍ता पंजाब शिव सेना के  मजदूर विंग के राज्‍य प्रमुख थे। उनकी  23 अप्रैल 2016 को खन्ना के ललहेड़ी रोड चौक पर दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्‍या कर दी गई थी। अब उनके हत्‍यारों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पत्नी पर्मिला देवी ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से पति के हत्यारों से मिलने की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्मिला का कहना है कि वह हत्यारों से मिलकर पूछना चाहती हैं कि उन्‍होंने उनके पति की जान क्‍यों ली। उन्‍होंने कहा, मैं पूछना चाहती हूं मेरे पति को मारने की वजह क्‍या थी। अधिकारियों ने पर्मिला को हत्यारों से मिलाने से इन्कार कर दिया है।

    पर्मिला देवी का कहना है कि उनकी या उनके पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिर भी उसके पति को मार दिया गया। आज बच्चों की परवरिश करने वाला और उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं है। वह अकेली घर चलाती हैं और नौकरी भी करती हैं। उधर, मामले की जांच कर रहे डीएसपी (इन्वेस्टीगेशन) रंजीत सिंह बदेशां से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    आज पेश किए जाएंगे शेरा, रमनदीप और जिम्मी

    उधर, पंजाब में हुए टारगेट किलिंग मामलों में गिरफ्तार शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा और उसके साथियों रमनदीप सिंह और तलजीत सिंह जिम्मी का पुलिस रिमांड खत्म होने पर वीरवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। शेरा व रमनदीप को दुर्गा गुप्ता हत्याकांड में खन्ना में जज राधिका पुरी की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कैप्‍टन सरकार ने नहीं दी एनओसी, बठिंडा में एम्‍स का निर्माण हुआ लेट

    पुलिस इनका फिर से रिमांड लेने की कोशिश करेगी। मलौद पुलिस भी इन्हें जगेड़ा में हुए डेरा प्रेमी पिता-पुत्र की हत्या के मामले में ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है। वहीं शेरा व रमनदीप के वकील जगमोहन सिंह अदालत से अपील करेंगे कि पुलिस को रिमांड न दिया जाए। उधर, पायल की अदालत में तलजीत जिम्मी को जगेड़ा हत्याकांड में पेश किया जाएगा। वहां से जिम्मी को खन्ना पुलिस दुर्गा गुप्ता हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है।